चुनावी परिणाम

19 मई के दिन विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा, जो इन पांचो राज्यों से चुनाव लड़ रहीं भारतीय जनता पार्टी के भविष्य को तय करेगा। वैसे बीजेपी का सबसे बड़ा दांव आसाम में है, जहां 4 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान हुए थे। इस राज्य में बीजेपी अगर जीत जाती है तो ये पार्टी अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से जीवित कर पाएगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति काफी गंभीर है क्योंकि दिल्ली और बिहार के दोनों विधानसभा चुनाव पार्टी हार चुकी है। आसाम में जीत से बीजेपी की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी जीत की संभावनाएं बढ़ जाऐगी। ये चुनाव अगले साल की शुरूआत में होंगे।

खास है प्रधानमंत्री मोदी के लिए 19 मई

बीजेपी की हार से बड़ा चुनावी बदलाव

इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में और खासकर आसाम में अगर बीजेपी हारती है तो ये हार प्रधानमंत्री मोदी के लिए काफी घातक साबित होगी। इस हार से बीजेपी की पॉलिटिकल मजबूती भी कमजोर होगी और साथ में ये इस बात को भी साबित करेगी की देश का अब धीरे-धीरे से इस पार्टी पर से विश्वास उठ रहा है। आसाम में मोदी की हार एक बड़ा पॉलिटिकल चेंज भी लाएगी क्योंकि 2014 के लोकसभा इलेक्शन के बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस बीजेपी को राज्य स्तर पर हराएगी।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk