सुनने में आया है कि बोल्ड और हॉट हॉलिवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने आइस बकेट चैलेंज एक्सेप्ट  करने से मना कर दिया है. उनके इस डिसीजन से सभी हैरान हैं क्योंकि पामेला अक्सर एडवेंचर्स कामों के लिए हमेशा रेडी पायी जाती हैं. वहीं पामेला का कहना है कि इस मूवमेंट को पुश करने वाले ग्रुप एएलएस एसोसिएशन ने एनिमल्स पर किए जाने वाले क्रुएल और नॉन ट्रेडिशनल टेस्टिंग के लिए फंडिंग की है इसलिए वो इससे दूर रहेंगी.

पामेला ने कहा है कि उन्हें चैलेंजिंग और एडवेंचरेस काम करना अच्छा लगता है और वो जानती हैं कि आइस बकेट चैलेंज मूवमेंट भी एक चैरिटी का पार्ट है, लेकिन वो किसी भी तौर पर एक ऐसे काम का हिस्सा नहीं बन सकतीं जिसे पार्पोट करने वाली सोसाइटी या ऑग्रेनाइजेशन एनिमल्स के साथ क्रुअल एक्सपेरिमेंटस और टेस्टिंग करने के लिए जाना जाता हो.

पामेला ने अपने फेसबुक पेज पर अपने इमोशंस शेयर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह के चैलेंज को करने से बेहतर होगा कि वे एनिमल टेस्टिंग को रोकें. हृयूमन डिसीज से फाइट करने लिए तैयार किए जाने मेडिकल ट्रीटमेंट में यूज होने वाली मेडिसंस का एनिमल्स पर अन नैचुरल टैस्ट बेहद क्रुअल है और पामेला क्योंकि PETA जो एनिमल्स की सेफ्टी और राइटस के लिए बना ऑग्रेनाइजेशन है, की सर्पोटर हैं ऐसे टेस्टस के अगेंस्ट हैं. वैसे टॉम क्रूज और अक्षय कुमार जैसी कई हॉलिवुड और बॉलिवुड सेलिब्रटीज इस चैरिटी मूवमेंट कर पार्ट बन चुकी हैं.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk