कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को भूकंप पीडि़तों का हाल जानने बिहार जाएंगे. इस बीच उनका नेपाल दूतावास में विजिटर बुक में मोबाइल से देख कर मैसेज लिखना मजाक बन कर ट्वीटर पर वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्हेंज पागल कह डाला है तो हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज उन्हें घर से भाग कर भटकने वाला दीवाना बच्चा बता रहे हैं.  इन सबके बीच उनकी मां और कांग्रेस अघ्येक्ष सोनिया गांधी आने वाली 6 तारीख को पार्टी के वरिष्ठ  लोगोंको डिनर पर बुला रही हैं, तो कहा जा रहा है कि ये राहुल की ताजपोशी के माहौल बनाने की कोशिश है. बहरहाल ये सच है कि अपनी चिंतन यात्रा से से लौटे राहुल की सक्रियता से हर तरफ हलचल है. और बस राहुल राहुल का शोर मचा है.

बिहार में राहुल
कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया है कि राहुल गांधी शनिवार को बिहार की यात्रा पर जायेंगे जहां वे भूकंप पीड़ितों से मिलेंगे. इस यात्रा में वे रक्सौल, दरभंगा व सीतामढ़ी में भूकंप पीडि़तों का हाल जानने जाएंगे. इस दौरान राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा भी लेंगे. गौरतलब है कि गत वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद से राहुल की प्रदेश में यह पहली यात्रा है.

Rahul Gandhi

राहुल पर डिनर पर चर्चा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर पार्टी में पेशकदमी शुरू हो गई है. पिछले पंद्रह अप्रैल को आत्मचिंतन की छुट्टियों से लौटे राहुल पार्टी के लिए संसद से सडक़ पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. वहीं पार्टी भी तय रणनीति के तहत उनकी ताजपोशी की राह पर आगे बढ़ चली है. कांग्रेस की कोशिश राहुल के प्रमोशन पर पार्टी कार्यसमिति में ही मुहर लगवाने की है. इस बीच पार्टी ने छह मई को सुबह पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई है. जबकि उसी दिन शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले पांच तारीख को भी कई बैठकें प्रस्तावित हैं. जिनमें पार्टी उपाध्यक्ष कांग्रेस के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे. जबकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मिल सकती हैं. बैठकों के दौर व पार्टी उपाध्यक्ष के पार्टी नेताओं के अलग से मिलने को लेकर माना जा रहा है कि पार्टी में राहुल के बाबत निर्णय लिया जा चुका है. ‘टीम राहुल’ के एक नेता के मुताबिक राहुल को लेकर अब निर्णय पर अमल होना बाकी है. वैसे कांग्रेस ने इस पूरी प्रक्रिया को सामान्य बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष आमतौर पर पार्टी सांसदों के लिए बजट सत्र और शीतकालीन सत्र के दौरान वर्ष में दो बार रात्रिभोज आयोजित करती हैं. इस बीच राहुल शनिवार को पहली बार कांग्र्रेस पार्टी मुख्यालय जाएंगे. वहां वह छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.

Rahul is a missing kid

घर से बिछुड़ा बच्चा है राहुल: विज
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घर से बिछुड़ा बच्चा बताया जो गलियों में इधर-उधर भटक रहा है. शुक्रवार को यहां लोक संपर्क एवं जिला कष्ट निवारण की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि राहुल गांधी को किसानों से हमदर्दी नहीं है, वह केवल अपने घूमने का शौक पूरा कर रहे हैं. राहुल गांधी किसानों के प्रति जो संवेदना जाहिर कर रहे हैं वह शोचनीय है, क्योंकि पिछले 60 सालों से वह खुद सरकार में थे और तब तो उन्होंने किसानों की कोई ङ्क्षचता नहीं की.  

राहुल गांधी पगला गए हैं: साक्षी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने में शुक्रवार को भाजपा सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने मोदी की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर उन्हें ईश्वरीय शक्ति बता दिया. साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उनके लिए कहा- वह पगला गए हैं. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वह पगला गए हैं. न तो उन्हें राजनीति की एबीसीडी आती है और न ही गेहूं और जौ की बाल में अंतर पता है. इसके बावजूद किसानों का हमदर्द बनने का दिखावा कर रहे हैं.

Rahul MSG

शोक संदेश भी देख कर लिखा राहुल ने
राहुल फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। नेपाल भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल संवेदना के शब्दों को देखकर लिखते देखे गए.  नेपाली दूतावास में ‘विजिटर्स बुक’ में शोक संदेश लिखते समय राहुल एक-एक शब्द के लिए मोबाइल देखने को मजबूर दिखे। यहां तक ‘फोन स्क्रीन लाक’ होने पर वह बार-बार स्क्रीन को ‘टैब’ करते पाए गए. राहुल ने अपने संदेश में लिखा कि ‘पिछले दिनों में दुनिया ने खौफ का मंजर देखा है कुछ घाव कभी नहीं भरे जा सकते.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस तरह देख के लिखने पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर खिंचाई हो रही है. जबकि भाजपा ने भी इस पर चुटकी ली है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk