सिद्धार्थ मल्होत्रा टेलीविजन चैनल कलर्स पर हाल ही में शुरू हुए रियल्टी शो 'मिशन सपने' में पार्ट लेने पहुंचे. उन्होंने राम लाल नाम के एक वेजिटेबल वेंडर और माउंटेनियर की फेमिली को सर्पोट करके उनके ड्रीम फुलफिल करने में हेल्प की. इसके लिए सिद्धार्थ एक दिन के लिए वेजिटेबल वेंडर बन गए. उन्होंने काफी सारी सब्जियां भी बेचीं, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें सब्जियों के बारे में बहुत कम नॉलेज है.

 

सिद्धार्थ के सामने जब शो की होस्ट  सोनाली बेंद्र ने वेजिटेबल्स का नाम लेकर कुछ क्वेश्चेन रखे तो वो आंसर नहीं दे पाए. यहां तक कि जब सोनाली ने उन वेजिटेबल्स के नाम और दाम पूछे, जो उन्होंने बेचे थे तो भी सिद्धार्थ जवाब नहीं दे पाए. फिल्हाल अपनी फिल्म 'एक विलेन' को लेकर एक्साइटेड सिद्धार्थ का मानना है कि चैरिटी बिगेंस एट होम का मतलब है खुद लोगों की हेल्प के लिए आगे आना और यही सोच कर उन्होंने 'मिशन सपने' का पार्ट बनने का डिसीजन किया.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive