अभी तक नहीं आया result

बीएड के प्रॉस्पेक्टस मिलने का लास्ट डेट 30 जून है और इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट जुलाई के थर्ड वीक तक आने की उम्मीद है। हद यह है कि यूनिवर्सिटी द्वारा फाइनल इयर का एग्जाम अप्रैल की जगह मई-जून में कंडक्ट कराया गया, इसी वजह से रिजल्ट अभी तक नहीं आया लेकिन इस वजह से हजारों स्टूडेंट्स को बीएड के एडमिशन प्रोसेस से बाहर कर दिया गया है। सिटी स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में गल्र्स इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं।

तो फिर prospectus क्यों दे रहे हैं?
यूनिवर्सिटी और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को पता है कि बीएड फॉर्म सब्मिट करने का लास्ट डेट यानी 30 जून तक यूजी फाइनल इयर का रिजल्ट नहीं आ सकता। इसके बावजूद धड़ल्ले से एपीयरिंग स्टूडेंट्स को प्रॉस्पेक्टस सेल किए जा रहे हैं। कारण बस एक ही है कि प्रत्येक स्टूडेंट्स से 3 सौ रुपए भी तो आ रहे हैं। बिना मार्कशीट वाले स्टूडेंट्स को जब मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाना है तो इन प्रॉस्पेक्टस नहीं दिया जाना चाहिए था।

इसी समय NCTE की आती है याद
एग्जाम लेट से कंडक्ट कराने और इन स्टूडेंट्स को प्रॉस्पेक्टस सेल किए जाने को लेकर आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने केयू के वोकेशन सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ एके उपाध्याय से बात की। उनका कहना था कि फॉर्म सब्मिशन के लास्ट डेट तक अगर यूजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स का मार्कशीट आ जाएगा तभी मेरिट लिस्ट में उन्हें शामिल किया जाएगा। उनका कहना था कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन  के रुल्स को फॉलो करते हुए ही एडमिशन के लिए प्रॉस्पेक्टस मिलने का डेट डिक्लेयर किया गया है। जबकि पूरे साल रुल्स फॉलो होते हैं कि नहीं इससे ज्यादा मतलब नहीं रहता।

'हमें तो एनसीटीई के रूल्स फॉलो करने हैं। एग्जाम लेट से कंडक्ट हुआ और रिजल्ट नहीं आया है तो इसमें हम क्या करें, यह मेरा डिपार्टमेंट नहीं है। इसमें क्या हो सकता है देखते हैं, अभी तो मैं लीव पर हूं.'
-डॉ एके उपाध्याय, को-ऑर्डिनेटर वोकेशनल सेल केयू

'मुझे जो इंस्ट्रक्शन है वहीं करूंगी। 30 जून तक जिनका रिजल्ट नहीं आएगा उनके नाम मेरिट लिस्ट में नहीं होंगे। एपीयरिंग वालों को प्रॉस्पेक्टस नहीं देने का कोई इंस्ट्रक्शन तो नहीं है.'
-डॉ निर्मला शुक्ला, प्रिंसिपल इंचार्ज ग्रेजुएट कॉलेज

'एपीयरिंग वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रॉब्लम तो है। अभी तक उनका रिजल्ट नहीं आया है इस वजह से इस तरह की प्रॉब्लम है। स्टूडेंट्स के हित का ख्याल रखा जाएगा। हम दूसरे ऑफिसियल्स से बात करेंगे.'
-डॉ केसी डे, रजिस्ट्रार केयू

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk