हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

दिमाग करेगा सही काम
हमारा ब्रेन कभी मल्टीटास्क काम नहीं करता बल्कि वो कई कामों के बीच स्विच करता है। ऐसे में अगर आप कुछ देर के लिए अपना स्मार्टफोन बंद रखेंगे तो आपके ब्रेन को भी रिलेक्स मिलेगा और वो ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकेगा।

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

मीटिंग में कर सकेंगे बेहतर परफार्म
कई बार आप किसी मीटिंग में बैठे होते हैं और ऐसे विषय पर चर्चा होने लगती है जो आपसे संबंधित नहीं है या आप उसके बारे में पहले से इतना जानते हैं कि उससे आगे जानने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में अगर आपका फोन चालू है तो आप उस पर मैसेज या मेल चेक करने लगते हैं। कई बार तो उनका जवाब भी देने लगते हैं। जाहिर है कि आपका ध्यान मीटिंग से हट जाता है और अचानक आपको पता लगता है कि ना सिर्फ विषय बदल गया है बल्कि आपने एक महत्वपूर्ण प्वाइंट मिस कर दिया है। ऐसा भी हो सकता है कि अचानक आपसे कुछ पूछ लिया जाता है जिसे आप समझ नहीं पाते और सबके सामने शर्मिंदा हो जाते हैं। फोन को बंद कर के आप इस सिचुएशन से बच सकते हैं।
 कैसे काम करता है वायरलेस चार्जर, आइए समझें

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

गर्म हो जाता है फोन
स्मार्टफोन्स को लगातार यूज करने पर वह ओवरहीट हो जाते हैं जिससे फोन्स के सॉफ्टवेयर पर असर पड़ सकता है। ऐसे में बहुत ज्यादा गर्म होने पर फोन को बंद करना अच्छा रहता है।

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

बढ़ती हैं कॉन्सन्ट्रेशन की ताकत
एक रिसर्च के अनुसार 61 फीसदी लोग बिना नोटिफिकेशन देखे नहीं रह सकते, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपके लिए फोन को स्विच ऑफ करना बेहद अहम है। ऐसा करके आप किसी काम को करने के लिए अपनी कॉन्सन्ट्रेशन पावर बढ़ा सकते है।
WiFi स्पीड करनी है तेज, अपनाइए ये पांच आसान तरीके

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

बैटरी की उम्र बढ़ती है
फोन को बंद करने का असर इसकी बैटरी लाइफ पर भी पड़ता है। फोन को बंद करने से या हाइबर्नेट मोड पर डालने से सभी बैकग्राउंड एप साथ बंद हो जाती हैं। जिससे फोन की बैटरी पर दवाब कम होता है और उसकी उम्र बढ़ जाती है।

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

फीचर्स कर सकेंगे बेहतर काम
फोन को बंद करने के साथ उसको टाइम टू टाइम अपना फोन रिबूट कर लेना चाहिए, जिससे बैकग्राउंड एप बंद हो जाएंगी और सभी अपडेटेड फीचर्स अच्छे से काम करने लगेंगे।
स्मार्टफोन में अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो कभी न करें ये 6 गलतियां...

हर रोज तीस मिनट के लिए स्‍मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंद

बेहतर नींद
अगर आप का फोन ऑन है भले ही वो वाइब्रेशन पर लगा हो आप एक निश्चिंत नींद नहीं ले सकते। फोन की आवाज या वाइब्रेशन आपको डिस्टर्ब करता रहेगा। ऐसे में आप सुबह फ्रेश नहीं उठ सकते, जिसका आपकी कार्य क्षमता पर बुरा असर पड़ता है।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk