कई बार सुनने को मिलता है कि वास्तु वाइब्स सिर्फ घरों में ही देखी जाती हैं या नए मकानों में भी इसे देख सकते हैं। फ्लैट्स, दुकानों, ऑफिसों या फैक्ट्री में नहीं। कई बार यह भी सुना है कि लोग कहते हैं कि हमारा तो पुराना घर है फिर इसमें हम क्या कर सकते हैं? ये तो ऐसे ही रहेगा। यह सोच सही है। क्योंकि यहां (जहां आप रह रहे हैं) वास्तु दोष हैं और आप कष्ट में हैं तो क्या यह ऐसे ही बना रहेगा? ऐसा नहीं है, वास्तु वाइब्स अफिस, घरों, फ्लैट्स में समान रूप से ही प्रभावित होती हैं, देखी जाती हैं और उसका प्रभाव भी होता है हम सबके जीवन पर, हमारी सोच पर, स्वास्थ्य पर, जीवन के हर पहलू हर कदम पर हम इसका प्रभाव व कुप्रभाव देख सकते हैं।

जीवन में मिलेगा लाभ

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मैने वर्षों पहले अपने अभ्यास के दौरान ठेले वालों, चाय, समोसे, सब्जी और फल बेचने वालों का भी वास्तु वाइब्स देखा और उनके कार्य स्थल में कुछ परिवर्तन कराए तो उनकों भी उनके जीवन में लाभ मिला, जीवन सरल हुआ।

वास्तु से सफलता और शांति

घर,दुकान या ऑफिस वास्तु के अनुकूल न हों,तो जानें क्या पड़ता है प्रभाव

वास्तु वाइब्स के अनुसार कार्य करने से हमारे जीवन में सरलता और बेहतरी ही आती है। हम स्वयं के जीवन में एक तरही की रिदम-ताल ले आते हैं। प्रकृति के साथ रहना शुरु कर देते हैं। जिससे लाभ और सफलता के साथ-साथ शांत वातावरण बनता है, फिर वह चाहे हमारा घर हो, हमारा ऑफिस हो या हमारी दुकान या कार्यालय हो।

सजगता है जरूरी

घर,दुकान या ऑफिस वास्तु के अनुकूल न हों,तो जानें क्या पड़ता है प्रभाव

बहुत बार देखा कि लोग पुराने घर या फ्लैट्स में वर्षों से रह रहे हैं। वास्तु दोष हैं और उनके जीवन में तकलीफ भी हैं पर शायद वहां लोग सजग नहीं हैं, या ऐसा भी होता है कि वहां लोग अपने घर को बदलने के चक्कर में वर्तमान में रह रहे घर को ठीक नहीं करते हैं। मेरा कहना सिर्फ इतना है कि ये चीजें खुद से तो सही नहीं होती, हां इसके प्रति थोड़ी सी सजगता हमें, हमारे जीवन में आने वाले कष्टों से बचा सकती हैं और हम एक स्वस्थ सफल जीवन जी सकते हैं।

ध्यान रखें कि आपका घर चाहे पुराना हो या नया पर आपको उस घर की वास्तु वाइब्स के प्रति काफी सजग रहने की जरुरत होती है। आपको शायद पता हो कि हर जगह की अपनी एनर्जी होती है। उनमें से कुछ पॉजिटिव और कुछ निगेटिव होती है। ऐसे में वहां रह रहे लोगों को इसका प्रभाव देखने को मिलता है। इसीलिए अपका घर पूरी तरह से वास्तु अनुकूल होना चाहिए।

वास्तु टिप्स: अगर चाहते हैं बेहतर करियर तो अपनाएं ये 10 आसान उपाय

वास्तु टिप्स: कौन से पेड़-पौधों आपके घर के लिए होते हैं शुभ, जानें ये 7 प्रमुख बातें

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk