KHARASWAN: खरसावां के आमदा ओपी अंतर्गत आमदा गुलगुलिया बस्ती में शनिवार की रात पिंकी मुदी 25 वर्ष नाम की एक महिला का संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को मृत महिला के पति गुडराम मुदी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। आमदा ओपी प्रभारी पीसी आर्या ने बताया कि पति.पत्‍‌नी के बीच पिछले कई माह से बिवाद चल रहा था। पिंकी मुदी अपने पति गुडराम मुदी के साथ रहना नहीं चाहती थी। वह अपने मायके में रहना चाहती थी। इसी को लेकर दोनों में बिवाद चल रहा थाण् शनिवार को एक पारिवारिक कार्यक्त्रम के दौरान में पति-पत्‍‌नी में नौंक-झौंक हुई थी। इसी को लेकर गुडराम मुदी ने अपनी पत्‍‌नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। आमदा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सरायकेला में पोस्ट माटम कराया। आमदा थाना प्रभारी पीसी आर्या ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के इस मामले की हर एंगल से जांच हो रही है।

डोभा में डूबने से बच्चे की मौत

रविवार की शाम बड़शोल थाना क्षेत्र निवासी बंशीधर नायक के डेढ़ वर्षीय पुत्र राहूल नायक का घर के समीप बने डोभा में डूबने से मौत हो गई। नायक परिवार दैनिक मजदूरी करने गया था शाम को काम कर वापस लौटने के बाद घर पर ही था। इतने में पत्नी खाना बनाने चली गई। च्च्चा खेलते हुए घर के पास ही बना डोभा तक चला गया गया इतने में च्च्चा डूब गया। च्च्चे के डोभा में डूबने की सूचना पर परिजन ने उसे तत्काल निकाल कर बंगाल के तपशिया गांव स्थित अस्पताल ले गए वहां चिकित्सक ने च्च्चे को मृत्य घोषित कर दिया। इससे पूर्व भी मुटूरखाम में घर के बगल में बना डोभा में डूबने से पिछले वर्ष च्च्चे की मौत हो गई थी।