- नॉवेल्टी से अयूब खां के बीच बन रहा है हॉट स्पॉट जोन

BAREILLY:

हॉट स्पॉट जोन बन रहे नॉवेल्टी से अयूब खां के बीच फ्री वाई-फाई की सुविधा 15 दिन बाद ही शुरू हो पाएगी। क्योंकि पिछले दिनों आए साइक्लोन ने सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। बीएसएनएल द्वारा लगाए गए चार एक्सिस प्वॉइंट (एपी) में से तीन एपी टूट गए। इसके साथ ही समय पर फ्री वाई-फाई शुरू करने का प्लान भी फेल हो गया है। फिलहाल, कर्मचारी सिस्टम को सही करने में जुटे हुए हैं।

4 में से 3 एपी खराब

अधिकारियों ने बताया कि अनलिमिटेड फ्री वाई-फाई के लिए बीएसएनएल ने नॉवेल्टी से अयूब खां के बीच चार एपी लगाए हैं। पहला अयूब खां चौराहा, दूसरा हनुमान मंदिर, तीसरा पहलवान साहब के मजार और चौथा दीनानाथ लस्सी के पास। पिछले दिनों आए आंधी-पानी से अयूब खां चौराहा वाले एपी को छोड़कर बाकी 3 एपी टूटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिसे बीएसएनएल के कर्मचारी रिपेयर करने में लगे हुए हैं। फिलहाल, दीनानाथ लस्सी की दुकान के पास लगे एपी को ही रिपेयर किया जा सका है। बाकी दो अभी सही होने बाकी हैं। जिसे सही होने में एक हफ्ते का समय लगेगा।

10 एमबीपीएस िमलेगी स्पीड

हॉट स्पॉट जोन में बीएसएनएल के अलावा बाकी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को 10 मेगाबाइट प्रति सेकंड स्पीड मिलेगी। यह सर्विस बिल्कुल फ्री होगी। वाई-फाई यूज करने की कोई टाइम लिमिट नहीं है। मोबाइल यूजर्स अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकेंगे। एक साथ करीब 1 हजार लोग नेट सर्फिंग कर सकते हैं। वाई-फाई से कनेक्ट होने के लिए सबसे पहले मोबाइल पर वाई-फाई पर इंटर करना होगा। नगर निगम लिख कर आएगा। जिसे प्रेस करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ओटीपी आएगा। ओटीपी नम्बर फीड कर इंटर करते ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा।

आंधी-पानी से एक्सिस प्वॉइंट टूट गए हैं। जिस वजह से फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू नहीं हो सकी। जिसे सही करने का काम चल रहा है। मोबाइल यूजर्स को जल्द ही सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी।

प्रयाग दत्त, एसडीई, ब्रॉडबैंड बीएसएनएल