विकिपीडिया के साथ-साथ न्यूज़ साइट ‘रेडिट’ और ब्लॉग साइट ‘बोइंग बोइंग’ ने भी तय किया है कि वे भी इस ‘ब्लैकआउट’ में हिस्सा लेंगें। साइटें भारतीय समयानुसार 10.30 बजे से लेकर अगले 24 घंटों तक ऑफ़लाइन रहेंगी। हालांकि ट्विटर ने इस मुहिम में भाग लेने से इनकार कर दिया है।

जिमी वेल्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, 'छात्रों के लिए चेतावनी! अपना गृहकार्य पहले से खत्म कर लें। बुधवार को विकिपीडिया एक ख़राब विधेयक का विरोध करने जा रही है.' जिमी वेल्स के मुताबिक 'एंटी-पाइरेसी' विधेयक मीडिया की स्वतंत्रता के लिए घातक साबित होगा।

विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने बीबीसी को बताया, “ऐसे विधेयक का समर्थन करने वालों के मुताबिक़ इसका विरोध करने वाली संस्थाएं पाइरेसी की वकालत कर रही हैं या उसे बढ़ावा दे रही हैं। लेकिन असल बात ये नहीं है। वास्तविक में इस विधेयक की रूपरेखा इतनी ख़राब है कि इसका असर उन साइटों पर भी पड़ेगा जिनका पाइरेसी से कुछ लेना-देना नहीं है.”

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक का समर्थन करने वालों का कहना है कि ऐसा क़ानून ‘दुष्ट वेबसाइटों’ को पैसा बनाने से रोकेगा।

विभिन्न प्रतिक्रयाएं

उधर व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक वक्तव्य में कहा, “हालांकि हमारा मानना है कि विदेशी वेबसाइटों द्वारा ऑनलाइन पाइरेसी करना एक गंभीर समस्या है, और इसलिए इसे रोकने के लिए कड़े क़ानून चाहिए। लेकिन हम ऐसे किसी क़ानून का समर्थन नहीं करेंगें जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर असर पड़े और जो ग्लोबल इंटरनेट की गति को धीमा कर दे.”

ये पहली बार है जब किसी ऑनलाइन संगठन ने सार्वजनिक तौर पर अपना विरोध व्यक्त किया है। हालांकि जब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकार डिक कॉस्टोलो से पूछा गया कि वे इस विरोध में भाग लेंगें या नहीं, तो उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया, “राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े किसी मुद्दे की वजह से ग्लोबल बिज़नेस को बंद कर देना बेवकूफ़ी होगी.”

ट्विटर पर विकिपीडिया के संस्थापक और ट्विटर के डिक कॉस्टोलो के बीच हुई बातचीत में, हालांकि कॉस्टोलो ने अपनी सफ़ाई में कहा कि उनके बयान को आलोचनात्मक न समझा जाए। न्यूज़ कॉरपोरेशन के अध्यक्ष रूपर्ट मरडॉक पाइरेसी-निरोधी विधेयक का समर्थन करने वालों में से एक हैं।

International News inextlive from World News Desk