-लग्न को ले बाजार फिर हुआ गुलजार

-स्वर्ण व्यवसायियों के हड़ताल से हो रही है परेशानी

-सोनारपट्टी में पसरा सन्नाटा

PATNA/ CHAPRA : क्फ् अप्रैल को सतुआनी है इसके बाद क्भ् अप्रैल को रामनवमी है, इसी दिन से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.क्0 मार्च क्म् से बंद पड़े मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। सड़कों पर बैंड बाजा और बराती दिखने लगेंगे। आचार्य डा। योगेंद्र पांडेय ने बताया कि क्फ् को सतुआनी है वहीं क्ख् अप्रैल की रात से खरमास उतर रहा है।

जिसके बाद से मांगलिक कार्य पर लगी रोक हट जाएगी। क्भ् अप्रैल को तिलक व छेका का शुभ मुहूर्त है। अप्रैल माह से अधिक क्क् लग्न है। लग्न को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गयी है। बाजारों में लग्न की खरीदारी करने वालों की भीड़ है। कपड़ा बाजार गुलजार हो गया है। कपड़े के दुकानों में लहंगा, बनारसी साड़ी एवं सूट के खरीदने वाले की भीड़ है। लेकिन स्वर्ण व्यवसायियों के हड़ताल के कारण आभूषण खरीदने में लोगों को परेशानी हो रही है। स्वर्ण व्यवसायी परिचित ग्राहकों को चोरी -छुपे स्वर्ण आभूषण दे रहे है। जिसके कारण मोल -भाव करने में भी दिक्कत हो रही है।

विवाह के ये है शुभ मुहूर्त

*अप्रैल - क्भ्,क्म्,क्7,क्8,क्9,ख्0,ख्ख्,ख्फ्,ख्म्,ख्7,ख्8,ख्9

* मई -क्,ब्

*जून - ख्7, ख्9

*जुलाई - क्,8,क्0,क्क्,क्फ्,क्ब्