6915 यूजी की कुल सीटें

33,392 बच्चों ने पास की इंटर की परीक्षा

7 प्रमुख कॉलेज हैं शहर में

Meerut। सीसीएसयू से जुडे़ राजकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना पडे़गा। दरअसल, सीसीएसयू की 3 मई को होने वाली बैठक में यह निश्चित किया जाएगा कि एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू की जाए। खास बात यह भी है कि इस 33 हजार 392 बच्चों ने इंटर की परीक्षा उ‌र्त्तीण की है, जबकि यूजी की सीटें 6915 हैं। 26 हजार 477 बच्चे या तो दूसरे शहरों का रुख करेंगे या प्राइवेट कॉलेजों की शरण में जाएंगे।

शहर के प्रमुख डिग्री कॉलेज में यूजी छात्रों के लिए उपलब्ध सीटें

यूजी में सीट

कोर्स सीट

डीएन पीजी कॉलेज

बीकाम 400

बीएससी बायो 240

बीएससी मैथ्स 240

बीएससी सांख्ियकी 140

मेरठ कॉलेज

बीए 906

बीकाम 480

बीएससी बायो 480

बीएससी मैथ्स 480

बीएससी सांख्यिकी 80

एनएएस कॉलेज

बीए 560

बीकाम (सेल्फ फाइनेंस) 240

बीएससी बायो 80

बीएससी मैथ्स 160

बीएससी सांख्यिकी 41

आरजी पीजी कॉलेज

बीए 1013

बीकाम (सेल्फ फाइनेंस) 140

बीएससी बायो 240

बीएससी फूड सांइस 30

बीवॉक क्लीनिकल साइको 50

बीवॉक आइटी 50

बीवॉक योग 50

इस्माईल पीजी कॉलेज

बीए 640

बीकाम (सेल्फ फाइनेंस) 80

बीएससी मैथ्स 60

शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज

बीए 220

बीकाम 80

बीएससी बायो 80

बीएससी मैथ्स 80

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए 425

बीकाम (सेल्फ फाइनेंस) 160

सब्जेक्ट वाइज सीटें

कोर्स सीट

बीकॉम 1580

बीएससी बॉयो 1120

बीएससी मैथस 1020

बीएससी स्टेटिक्स 261

बीए 2754

बीएससी फूड 30

बीवॉक क्लीनिकल साइंस 50

बीवॉक आईटी 50

बीवॉक योगा 50

कुल सीट 6915

इस साल इंटर में पास हुए छात्र

33,392