होली बाद होगी हियरिंग

यूनिवर्सिटी के एग्जाम 1 अप्रैल से शुरू होने हैं। होली और गुड फ्राइडे की छुट्टियों के बाद अगर कोर्ट में इस केस की सुनवाई हो भी जाती है तो एग्जाम में मात्र 2-3 दिन का समय रह जाएगा। इतने कम समय में सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड देना, सेंटर सुपरीटेंडेंट्स को फाइनल करना, सभी जगह आंसर शीट्स, नॉमिनल रोल आदि प्रोवाइड करना लगभग इंपॉसिबल है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को अपने एग्जाम एक बार फिर से पोस्ट पोंड करने पड़ सकते हैं।

वेंस्डे को होनी थी हियरिंग

यूनिवर्सिटी ने फरवरी में 34 कॉलेजों के टीचर्स का अनुमोदन हुए बिना ही वहां के स्टूडेंट्स का एग्जाम कराने की परमीशन दे दी थी। इसी मामले में हाईकोर्ट ने डीडीयू के वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी को 20 मार्च को पर्सनली अपीयर होकर कॉलेजों के एग्जाम कराने का आधार बताने के लिए कहा था। लेकिन वेंस्डे को कोर्ट में यूनिवर्सिटी की हियरिंग होने से पहले ही वहां की कार्रवाई का टाइम खत्म हो गया। रजिस्ट्रार एएम अंसारी ने बताया कि अब सुनवाई होली के बाद होगी।

अपकमिंग सेशन भी होगा लेट

यूनिवर्सिटी को यह मुसीबत इसलिए झेलनी पड़ी क्योंकि उसने 34 कॉलेजों को जिन कमियों के बाद एग्जाम की परीमशन दी सेम वही कमियां होने पर दो कॉलेजों को परमीशन नहीं मिली। इसका रीजन था कि दो कॉलेज यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित समय के बाद अपने डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे। इन्हीं में से एक कॉलेज श्याम जी एचए ने हाईकोर्ट में शरण ली और वीसी को हाजिर होने के लिए कहा गया। भले ही यह लड़ाई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के बीच चल रही है, लेकिन इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को ही भुगतना पड़ेगा। अगर एग्जाम इसी तरह लेट होते रहे तो निश्चित रूप से इसकी वजह से अपकमिंग सेशन लेट होगा।

report by : shailesh.arora@inext.co.in