आयरनफायर कैपिटल के फाउंडर एरिक जैक्सन का बिलीफ है कि पांच से आठ साल में फेसबुक उसी तरह आउट ऑफ ट्रेंड हो जाएगा जिस तरह याहू हो गया था.उन्होंने कहा कि याहू अब भी लॉस में नहीं है बल्कि बेनफिट में ही है लेकिन जब यह इन ट्रेंड था तो उसके प्रॉफिट की कोई लिमिट नहीं थी। बेशक उसमें 14,000 के करीब वर्कर काम कर रहे हैं लेकिन आज जो कुछ वह गेन कर रहा है वह उसके सक्सेज पीरियड में हुए गेंस का टेन परसेंट ही है।
 
जैक्सेन ने इस ट्रेंड को तीन जेनेरेशन में डिवाइड किया है, उनके हिसाब से फेसबुक ने सोशलमीडिया की वेव पर बैठ कर सेकेंड जेनेरेशन में अपना कब्जा किया है याहू ने वेब र्पोटल्स क्रिएट करके फर्स्ट जेनेरेशन में अपनी पहचान बनाई और मोबाइल का बढ़ता क्रेज इस ट्रेंड की थर्ड जेनेरेशन होगा।

International News inextlive from World News Desk