- प्रशासन ने तैयार किया रोड सेफ्टी प्लान

-एक्सीडेंटल एरिए की सड़कें होंगी चौड़ी

-ट्रैफिक कर्मियों के साथ दिखेंगे होमगार्ड और पीएसी जवान

DEHRADUN: राजधानी में साल दर साल जिस तरह से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उससे आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकट होने वाली है। राज्य गठन के समय जो देहरादून में तकरीबन क्8 हजार के करीब वाहन रजिस्टर्ड थे, वहीं आज वर्तमान में वाहनों की संख्या लगभग भ् लाख से अधिक पहुंच गई है।

रोड सेफ्टी प्लान तैयार किया

ऐसे में सड़क पर वाहनों की संख्या तो कम नहीं की जा सकती है, लेकिन ट्रैफिक को सुधारने के लिए कुछ किया जा सकता है। विदेशों की तर्ज पर राजधानी की सड़कों पर भी ट्रैफिक सरपट दौड़ता दिखाई दे, इसके लिए प्रशासन ने रोड सेफ्टी प्लान तैयार किया है। जिससे शहर के लोगों को ट्रैफिक से परेशानी का सामना न करना पड़े। पिछले दिनों इसको लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया है।

कमेटी का किया गया गठन

बेलगाम हो रहे शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 'रोड सेफ्टी कमेटी' का गठन किया गया, जिसमें ट्रैफिक को सुधारने के लिए जिम्मेदार सभी विभागों को शामिल किया गया है। कमेटी की बैठक में कई बातों पर विचार विमर्श के बाद अहम निर्णय लिए गए। हालांकि इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई कि यह कब तक होगा, लेकिन धीरे-धीरे इन बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी।

लिए गए अहम निर्णय

:- एक्सीडेंटल जोन वाले स्थानों का होगा चौड़ीकरण, गति पर नियंत्रण करने के लिए बनाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर

:- सिटी के स्कूलों के खुलने व छुट्टी के दौरान ट्रैफिक पुलिस संभालेगी स्कूलों के बाहर का ट्रैफिक

:- यातायात को सुचारू करने के लिए सिटी की मुख्य रोड के फालतू कट्स होंगे बंद

:- चौक पर बने जेब्रा क्रॉसिंग को फिर से किया जाएगा नवीनीकरण

:- बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सिटी में चयनित क्7 नए चौक पर तैनात होगी टै्रफिक पुलिस

:- ट्रैफिक पुलिस की कमी पर ट्रैफिक सुचारू करने के लिए थाना पुलिस की ली जाएगी मदद

:- ट्रैफिक को सूचारू करने के लिए डेढ़ सेक्सन पीएसी उतारी जाएगी सड़कों पर

:- चौक चौराहों पर ट्रैफिक कर्मियों के साथ तैनात किए जाएंगे होमगार्ड के जवान

:- रेड लाइट विहीन चौक पर लाउडस्पीकर के जरिए किया जाएगा ट्रैफिक को संचालित

----------------

ये हैं डेजर जोन

:- रिस्पना से आईएसबीटी रूट

:- सहस्त्रधारा क्रासिंग से सहस्त्रधारा

:- रिस्पना से डोईवाला

:- जाखन से मसूरी डायवर्जन

:- बल्लूपुर से प्रेमनगर

- नंदा की चौकी से प्रेमनगर

:- शिमला बाईपास चौक से मंहूवाला

---------------------

अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

शहर में अधिकतर सड़कों पर फुटपाथ पर ठेली और रेहड़ी वालों का कब्जा है, जिन पर सालभर में एक-दो बार ही कार्रवाई होती है। इस पर नगर निगम अब रेगुलर कार्रवाई करने के मूड में है। साथ ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा, जिसमें जगह चिन्हित करने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

---------

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिर से लोग वहां आकर बस जाते हैं। इसमें पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई करने की जरूरत है। नगर निगम भी अब रेगुलर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायेगा।

-नितिन भदौरिया,एमएनए, नगर निगम

ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की है। लेकिन संभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा चेक पोस्ट में मुस्तैदी के साथ चेकिंग की जाती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है।

-डीसी पठोई,आरटीओ देहरादून