ऐसी खबरें आ रही हैं कि 2024 में होने वाले ओलंपिक खेल भारत में आयोजित हो सकते हैं. इस संभावना पर विचार करने के लिए इस महीने के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिलेंगे. थॉमस बाक 27 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं. बाक ने पिछले दिनों कहा भी था कि भारत करीब 125 करोड़ की आबादी वाला देश है जिसके लोगों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उसको अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.  

आने वाले सालों में 2016 में ओलंपिक का आयोजन ब्राजील के रियो-डि-जेनेरियो में और 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो में किया जाएगा. अब तक भारत ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है. हालाकि हिंदुस्तान 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स और 1982 में एशियाड का आयोजन हो चुका है. खबर तो ये भी है कि अहमदाबाद होस्टिंग सिटी के तौर पर प्रेजेंट करके इंडिया अपनी दावेदारी रख सकता है. इस प्रक्रिया में जो देश 2024 ओलंपिक की मेजबानी करना चाहते हैं उन्हें इस साल अक्टूबर से पहले अपने आवेदन देने होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ इन सभी आवेदनों में से कुछ मेजबान शहरों को चुनेगा और फिर जुलाई 2017 में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. ये एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन बाक से मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह पूरी कोशिश होगी कि 2024 में होनेवाले ओलंपिक की मेजबानी भारत मिलने की वो हर संभावना को तलाश लें.

Hindi News from Sports News Desk