आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी दो अप्रैल को कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में होगी. दरअसल, शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट कंपनी ने इस ओपनिंग सेरेमनी की कमान संभाली है. र्सोसेज की मानें तो लोपेज की डेट्स को लेकर अभी कुछ प्राब्लम्स हैं, लेकिन शाहरुख उन्हें मनाने की हर पॉसिबल ट्राई कर रहे हैं. हालांकि लोपेज ने ओपनिंग सेरेमनी में परफार्मेंस को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. पर र्सोसेज का कहना है कि ऑफर मिलने पर जेनिफर ने काफी इंर्टेस्ट लिया था, लेकिन अब उन्होंने डेटस की प्राब्लम का हवाला दिया है.

Jennifer Lopez perform in IPL 6

रेड चिली के ऑफीशियल्स ने बताया कि शाहरुख उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम तीन दिनों के भीतर उनकी एक्सेप्टेंस मिल जाने की उम्मीद कर रहे हैं. उनके मुताबिक लोपेज के मैनेजर से बात की जा रही है और उन्होंने हैल्प करने का प्रॉमिस किया है. खबरों की मानें तो लोपेज ने टीवी राइटस के चलते परफार्मेंस से नाम वापस ले लिया है. दरअसल, लोपेज की परफार्मेंस कवर करने वाले एक अमेरिकी चैनल ने ओपनिंग सेरेमनी के टेलिकास्ट राइटस खरीदने के इच्छुक इंडियन चैनल से काफी मोटी रकम की डिमांड की है. ऑफीशियलस के अकॉर्डिंग अगर लोपेज परफारमेंस देने के लिए रेडी नहीं होती हैं तो शाहरुख, कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण अपनी परफार्मेंस से इस मौके को खास बना देंगे. पहले दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा परफार्म करने वाली थीं. इस ओपनिंग सेरेमनी का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपये है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk