थ्री डी सिस्टम पर काम करेगी यूपी 100 डायल पुलिस

कंपनी के अधिकारी कर रहे थानों की लोकेशन को ट्रेस

यूपी 100 डायल के रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उठाया कदम

थानों का थ्रीडी नक्शा, गांव की लोकेशन को यूपी 100 डायल पुलिस के जीआईएस सिस्टम पर किया जा रहा अपलोड

3 थानों का थ्री डी नक्शा व मैप अपलोड कर लिया गया है।

थ्री डी सिस्टम से यूपी 100 डायल का रिस्पांस टाइम होगा कम

घटनास्थल का नक्शा होगा यूपी 100 डायल टीम पर

पब्लिक से जल्दी कनेक्ट होगी यूपी 100 डायल पुलिस

घटनास्थल पर पहुंचने के लिए सरकारी कार्यालयों की लोकेशन भी हो रही ट्रेस

10 मिनट के रिस्पांस टाइम पर दिया जा रहा जोर

मवाना, खरखौदा, हस्तिनापुर के थानों की लोकेशन हो चुकी है ट्रेस

32 थानों की लोकेशन व मैप को करना है ट्रेस

Meerut। यूपी 100 डायल पुलिस अब स्मार्ट तरीके से कार्य करती नजर आएगी। थ्रीडी सिस्टम के तहत यूपी 100 डायल के तैनात पुलिसकर्मियों को भटकना नहीं पड़ेगा। अब सूचना मिलते ही जीआईएस सिस्टम के जरिए तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचेगी। इससे यूपी 100 डायल का रिस्पांस टाइम भी कम होगा।

कम होगा रिस्पांस टाइम

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों का थ्रीडी नक्शा, उसके क्षेत्र या गांव की लोकेशन को यूपी 100 डायल पुलिस के जीआईएस सिस्टम पर अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए मेरठ में टीम पहुंच चुकी है। अभी तक तीन थानों का थ्री डी नक्शा व मैप अपलोड कर लिया गया है। बाकी थानों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए टीम काम करही है।

देहात क्षेत्र में पहल

यूपी 100 डायल टीम के नोडल अधिकारी व एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि देहात क्षेत्र में अभी भी रिस्पांस टाइम कम नही हो रहा है। वहां पर 20 से 22 मिनट का रिस्पांस टाइम निकल कर आ रहा है। इसलिए प्रथम चरण में देहात के थानों में अभी काम चल रहा है।

अगर जिले के सभी थानों, सार्वजनिक स्थान, चिंहित स्थान, गांव, मुख्य बाजार का नक्शा व लोकेशन यूपी 100 डायल टीम के जीआईएस सिस्टम पर होगा तो घटनास्थल पर पहुंचने पर देर नहीं लगेगी।

संजीव वाजपेई प्रभारी, नोडल अधिकारी यूपी 100 डायल व एसपी ट्रैफिक