इस मैच पर भारत की भी नजर होगी, क्योंकि इस मैच का ही नतीजा ये तय करेगा कि फाइनल में कौन सी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान की टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी है और श्रीलंका की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है। भारत उसी स्थिति में फाइनल में पहुँच सकता है, जब श्रीलंका बांग्लादेश को हरा दे।

अगर बांग्लादेश की टीम जीत जाती है, तो भारत की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर होगी, क्योंकि लीग मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराया है और इस कारण अंक बराबर होने की स्थिति में बांग्लादेश को फाइनल में पहुँचने का मौका मिलेगा। यानी भारत को अगर फाइनल में पहुँचना है, तो बांग्लादेश को हारना होगा अन्यथा भारतीय खिलाड़ियों को बिना फाइनल खेले लौटना होगा।

समीकरण

इसका मतलब ये भी हुआ कि लीग मैचों में बांग्लादेश के हाथों मिली हार भारत को महंगी पड़ सकती है। लीग मैच में पाकिस्तान की टीम भी तीन में से दो मैच जीती है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उसे बोनस अंक मिला था। इस तरह उसे दो जीत के साथ नौ अंक मिले हैं और टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी है।

भारत ने लीग मैच में पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को हराया, लेकिन टीम बांग्लादेश से हार गई। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम फाइनल की रेस से भले ही बाहर हो गई है, लेकिन वो अपना आखिरी लीग मैच जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "हम अपना आखिरी लीग मैच जीतना चाहते हैं ताकि इस प्रतियोगिता का अंत जीत के साथ करें। हम किसी को फायदा पहुँचाने के लिए नहीं खेलेंगे."

दूसरी ओर बांग्लादेश का कहना है कि उसकी टीम इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह लेगी। टीम के ऑल राउंडर मशरफे मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम इस समय अच्छा खेल रही है।

International News inextlive from World News Desk