कोलकाता के  अगेंस्ट न तो सनराइजर्स हैदराबाद की स्ट्रांग बॉलिंग काम आई और न ही उनके बैट्समैन कुछ कमाल दिखा सके. 181 रनों के टारगेट का पीछा कर रही सनराइजर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 132 रन ही जुटा सकी. इस तरह कोलाकता ने यह मैच 48 रनों के बड़ें अंतर से जीत लिया.

सनराइजर्स की बैटिंग का बुरा दौर जारी

सनराइजर्स के बैट्समैन इस मैच में भी अपनी फॉर्म में नहीं लौट सके. पार्थिव पटेल(27) और ओपनिंग पर उतरे कैमरून व्हाइट(34) ने अपनी टीम को 57 रनों की शुरुआत दिलाई. इस जोड़ी के बाद कोई भी बैट्समैन विकेट पर टिककर बैटिंग नहीं कर सका. कैप्टन संगकारा केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. परेरा ने 36 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

कैलिस की ऑलराउंड परफॉर्मेंस

इस मैच में जैक कैलिस ने बॉल और बैट दोनों से शानदार परफॉर्मेंस दी. कालिस ने पहले बैट से कमाल दिखाते हुए केवल 27 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. फिर जब बॉलिंग की बारी आई तो कालिस ने 4 ओवरों में केवल 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

गंभीर की हाफ सेंचुरी

कोलकाता के कैप्टन गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार इनिंग खेली. गंभीर ने 45 बॉल पर 6 चौकों और 1 सिक्स की मदद से 53 रन बनाए. गौतम गंभीर ने बिस्ला(28) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. गंभीर और बिस्ला के आउट होने के बाद कालिस और मार्गन ने तेजी से रन बटोरे. मॉर्गन ने केवल 21 बॉल पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 5 चौके और 3 सिक्स जड़े.

नहीं चली स्टेनगन

इस मैच में दुनिया के नंबर वन फास्ट बॉलर डेल स्टेन का जलवा नहीं चला. स्टेन को मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला. स्टेन ने अपने 4 ओवरों में 29 रन दिए. अभी तक इस आईपीएल के सभी मैचों में स्टेन ने शानदार बॉलिंग की थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk