तीन घंटे तक चला मुकाबला

पेस-स्टेपानेक की पांचवी वरीय जोड़ी ने कोर्ट-3 पर हुए मुकाबले में नीदरलैंडस के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की 11वीं वरीय जोड़ी को मात दी. यह मैच लगभग तीन घंटे तक चला. पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने अपने कंपटीटर डच-रोमानियाई जोड़ी को 6-4, 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी. पहला सेट जीतने में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी को मात्र 39 मिनट लगे. लेकिन डच-रोमानियाई जोड़ी दूसरा सेट ट्राईब्रेकर तक खींचने में सफल रही. इसमें पेस की जोड़ी हार गई. इसके बाद तीसरे सेट मे जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने फिर से जीत दर्ज की. चौथे सेट में फिर से पेस की जोड़ी बेहतरीन लय में दिखी और यह सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

18 साल से इंतजार  

क्वार्टर फाइनल में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी का सामना डेनियल नेस्टर और नेनाद जिम्नोजिच की तीसरी वरीय कनाडाई-सर्बियाई जोड़ी से होगा. पेस ने विंबलडन में अपना पिछला युगल खिताब 1996 में हासिल किया था. हालांकि उसके बाद से वह विंबलडन में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके हैं.

inextlive from News Desk