फाइनल के सबसे उम्रदराज प्लेयर

फेडरर ने राओनिच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. अब फेडरर की नजरें रिकार्ड आठवें विंबलडन और 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी. उधर जोकोविच ने ग्रिगोव दिमित्रोव को 6-4, 3-6, 7-6 और 7-6 से हराकर तीसरी बार विंबलडन फाइनल में एंट्री की है. आंद्रे अगासी के बाद 32 साल के फेडरर किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. अगासी 2005 आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचे तब उनकी उम्र 33 साल थी. जोकोविच 14वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं जिन्हें पिछली बार फाइनल में एंडी मरे ने हराया था. जोकोविच अगर यह खिताब जीतते हैं तो सितंबर 2013 के बाद पहली बार राफेल नडाल से नंबर 1 का ताज छीन लेंगे.

फाइनल में पहुंचने की खुशी

जोकोविच ने कहा,' मैंने शुरूआत अच्छी की थी, लेकिन बाद में उसे वापसी का मौका दे दिया. चौथा सेट किसी भी दिशा में जा सकता था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं फाइनल में पहुंचा.' उन्होंने कहा यह भविष्य के सितारे के खिलाफ विंबलडन सेमीफाइनल था. उसने कुछ बेहतरीन शाटर्स लगाये लिहाजा यह कठिन मैच था. क्वार्टर फाइनल में गत चैंम्पियन को हराने वाले दिमित्रोव अपने उस फार्म को कायम नहीं रख सके. वह हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जायेंगे.

inextlive from News Desk