सच ही था
निकाय चुनाव में वोटिंग 30 परसेंट रहा था। तभी कहा गया था कि जीत-हार का अंतर बहुत कम होगा। ईवीएम खोली गईं तो ये बात सच साबित हुई। ज्यादातर वार्ड में कैंडिडेट्स को जीत का जश्न मनाने के लिए आखिरी राउंड तक की काउंटिंग का इंतजार करना पड़ा। वार्ड नंबर 56 का मुकाबला देखकर तो मतगणना स्थल में मौजूद लोगों ने दिल थाम लिया.

जबरदस्त टक्कर
सिटी के वार्ड नं। 56 बक्शी खुर्द से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। वोटों की काउंटिंग शुरू हुई तो सुमन शुक्ला और उर्मिला यादव में टक्कर नजर आई। एक राउंड में उर्मिला पीछे रहती तो अगली ईवीएम खुलते ही सुमन पीछे होतीं। हर राउंड में जबरदस्त टक्कर चल रही थी। रुझान जानने के लिए कैंडिडेट्स के फोन लगातार बज रहे थे। हालांकि दोनों ही अपने शुभचिंतकों को कुछ ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे थे। इसी वार्ड से ममता देवी निषाद भी कैंडिडेट थी। बीच-बीच में वह भी फाइट में शामिल हो जा रही थीं.

33 वोट का अंतर
पार्षद पद के लिए सबसे रोमांचक मुकाबला इसी सीट पर देखने को मिला। आखिरी राउंड में उर्मिला 33 वोटों से सुमन से आगे चल रही थीं। लगा कि उर्मिला जीत दर्ज करेंगी। हालांकि रिजल्ट आने पर पता चला कि सुमन ने एक वोट से उर्मिला को पीछे छोड़ दिया। सुमन को 1105 और उर्मिला को 1104 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रही ममता को 599 वोट मिले.