गोल्ड मेडल- 6 करोड़

सिल्वर मेडल-4 करोड़

ब्रांज मेडल- 2 करोड़

पार्टिसिपेशन- 10 लाख

sanjeev.pandey@inext.co.in

LUCKNOW: रियो ओलंपिक में चमकने वाले यूपी के खिलाडि़यों पर सौगातों की बारिश होने वाली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओलंपिक में महज हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को दस रुपये दिया जाएगा। सही नहीं मेडल जीतने वालों पर रुपयों की बारिश होनी तय है। खेल विभाग ने इसके लिए अपने खजाने का मुंह खोलने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल में यूपी के फिलहाल पांच खिलाडि़यों का नाम तय हो गया है।

सोने पर नजर, नहीं छोड़ेंगे कसर

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल में यूपी के कितने खिलाड़ी शामिल होंगे, ये 12 जुलाई को तय हो जाएगा। क्योंकि, हॉकी टीम के खिलाडि़यों का सेलेक्शन बाकी है। एथलीट सुधा सिंह ने बताया इस बार प्रदेश सरकार जीत पर जो प्राइजमनी दे रही है, उससे खिलाडि़यों का हौसला काफी बढ़ा है। इसके साथ ही अब खिलाड़ी मेडल पाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करेंगे। यूपी ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि निशानेबाजी, मैराथन और हॉकी से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं।

इनसे हैं उम्मीदें

1- सीमा पुनिया-डिस्कस थ्रो

2006 सिल्वर (कॉमन वेल्थ गेम्स ,मेलबर्न)

2010 ब्रांज (कॉमन वेल्थ गेम्स,दिल्ली)

2014 सिल्वर (कॉमन वेल्थ गेम्स, ग्लासगो)

2014- गोल्ड (एशियन गेम्स, इनिचियोन)

2002- ब्रांज (व‌र्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप,किंग्सटन)

2. सुधा सिंह-मैराथन

2010 स्टीपल चेज-गोल्ड (एशियन गेम्स, ग्वांगझू)

2009 सिल्वर (एशियन चैंपियनशिप ,ग्वांगझू)

2013 सिल्वर (एशियन चैंपियनशिप, पुणे)

3. मनुअत्री - बैडमिंटन

मेंस डबल्स टीम में शामिल

2 जुलाई 2015 में 24वीं रैंक हासिल की थी

4. जीतू राय - शूटिंग

इवेंट 10 मीटर-50 मीटर एयर पिस्टल

2014 - ब्रोंज (आईएसएसएफ व‌र्ल्ड कप 2014, म्यूनिख)

2014- गोल्ड, (कॉमनवेल्थ, ग्लास्गो)

2014 -गोल्ड, (एशियन गेम्स, इंचियोन)

2014 ब्रोंज, (एशियन गेम्स, इंचियोन)

5. नरसिंह यादव - रेसलिंग (74 किग्रा)

2015- ब्रांज (व‌र्ल्ड चैंपियनशिप, लास वेगास)

2014- ब्रोंज (एशियन गेम्स, इंचियोन)

2015- ब्रोंज (एशियन चैम्पियनशिप, दोहा)

2010 - गोल्ड (कॉमनवेल्थ गेम्स, दिल्ली)

2011- सिल्वर (कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, मेलबर्न)

इस बार मेडल लाने पर खिलाडि़यों को करोड़ों में प्राइजमनी मिलेगी। अब देखना यह है कि इस प्राइजमनी का लक्ष्य कौन भेद पाता है। फिलहाल हमारे सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

आनंदेश्वर पांडेय, सचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिशन

यूपी इतनी बड़ी प्राइजमनी किसी भी स्टेट में नहीं है। अकेले यूपी में ही ओलम्पिक में मेडल लाने वाले खिलाडि़यों को करोड़ों की धनराशि जी जानी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में ही ओलम्पिक में पार्टिसिपेट करने वालों को दस लाख रुपए दिए जाने का नियम है। अब तक उनके लिए कोई नियम नहीं था।

- डॉ। आरपी सिंह

निदेशक, खेल विभाग