रोमांचक रहे मुकाबले
प्रतियोगिता के ब्वायज सीनियर एज ग्रुप में गंगापार की टीम ने यमुनापार को रोमांचक मुकाबले में एक प्वाइंट से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। दूसरे फाइनल मुकाबले के सबजूनियर ग्रुप में यमुनापार बी ने गंगापार बी टीम को 30- 22 प्वाइंट के अंतर से पराजित करके खिताब अपने नाम कर लिया। चीफ गेस्ट रश्मि यादव उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहीं और खिलाडिय़ों से परियच प्राप्त किया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा के बीच आगे बढऩे और उससे जूझने का मौका मिलता है. 

तनु गुप्ता ने दीपाश्री को 3-1 से किया पराजित 
म्योहाल स्टेडियम में चल रहीं 8वीं नामिर खान मेमोरियल टीटी प्रतियोगिता के महिला सिंगल मुकाबले में थर्सडे को तनु गुप्ता ने दीपाश्री बनर्जी को 3-1 से पराजित करके पूरे अंक हासिल किए। पुरुष सिंगल में राहुल जायसवाल ने एसके राजन को 4-2 से, यंग ब्वायज में एसके राजन ने अमित ंिसंह को 4-3, जूनियर बालक में मो मिराज ने रवीन्द्र कनौजिया को 3-1, जूनियर महिला में तनु गुप्ता ने आयुशी सिंह को 3-2 से, सब जूनियर बालक मेंं रितिक कुमार ने उज्जवल राय को 3-2 और सब जूनियर महिला में काव्या ने शैलजा को 3-0 से पराजित किया. 

रोमांचक रहे मुकाबले
प्रतियोगिता के ब्वायज सीनियर एज ग्रुप में गंगापार की टीम ने यमुनापार को रोमांचक मुकाबले में एक प्वाइंट से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। दूसरे फाइनल मुकाबले के सबजूनियर ग्रुप में यमुनापार बी ने गंगापार बी टीम को 30- 22 प्वाइंट के अंतर से पराजित करके खिताब अपने नाम कर लिया। चीफ गेस्ट रश्मि यादव उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहीं और खिलाडिय़ों से परियच प्राप्त किया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा के बीच आगे बढऩे और उससे जूझने का मौका मिलता है. 

तनु गुप्ता ने दीपाश्री को 3-1 से किया पराजित 
म्योहाल स्टेडियम में चल रहीं 8वीं नामिर खान मेमोरियल टीटी प्रतियोगिता के महिला सिंगल मुकाबले में थर्सडे को तनु गुप्ता ने दीपाश्री बनर्जी को 3-1 से पराजित करके पूरे अंक हासिल किए। पुरुष सिंगल में राहुल जायसवाल ने एसके राजन को 4-2 से, यंग ब्वायज में एसके राजन ने अमित ंिसंह को 4-3, जूनियर बालक में मो मिराज ने रवीन्द्र कनौजिया को 3-1, जूनियर महिला में तनु गुप्ता ने आयुशी सिंह को 3-2 से, सब जूनियर बालक मेंं रितिक कुमार ने उज्जवल राय को 3-2 और सब जूनियर महिला में काव्या ने शैलजा को 3-0 से पराजित किया.