Windows Mobile 10
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने जब अपना विंडोज 10 ओएस लॉन्च किया था, तो यह डेस्कटॉप अपडेशन पर ज्यादा फोकस था. जिसके तहत विडोज मोबाइल यूजर्स को इस नये ओएस की सुविधा नहीं मिल पाई थी. लेकिन कंपनी ने अब इस ओएस के नये वर्जन Windows Mobile 10 को लॉन्च करने का डिसीजन लिया है. जोकि स्पेशिली स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिये बनाया गया है. फिलहाल 21 जनवरी का कंपनी इसका फर्स्ट लुक रिवील करने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सपर्ट टॉम वैरेन ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की.

 

क्या होगा नया
हालांकि कंपनी के Windows Mobile 10 ओएस में कुछ नये चेंज किये गये हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि, स्टार्ट स्क्रीन में यूजर्स को कुछ बदलाव मिल सकता है. वहीं यह मोबाइल वर्जन ओएस ऑफिस फ्रेंडली बनाया गया है. हालांकि यूजर्स को यह ओएस फ्री में मिलेगा. सूत्रों की मानें तो, विंडोज 8 यूजर्स अपने ओएस को फ्री में अपडेट कर सकते हैं. फिलहाल इस नये ओएस को Windows Mobile 10 नाम दिया गया है. नोकिया पावर यूजर ने इस नये ओएस की इमेज को लीक किया है. इसके अलावा यह मोबाइल वर्जन ओएस सबसे पहले लूमिया 940 में रन करेगा, जोकि जुलाई या अगस्त में लॉन्च होने वाला है.

यूजर्स को जल्द मिलेगा तोहफा
Windows Mobile 10 ओएस की लॉन्चिग डेट के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर केविन टर्नर का कहना है कि, हम इस नये ओएस को इस साल के मिड तक लॉन्च कर देंगे. हमने इसको तैयार करने में बहुत मेहनत की है और हम चाहते हैं कि यूजर्स इसका जल्द से जल्द फायदा उठा सकें. फिलहाल अब इतना तो तय है कि विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स नये ओएस को जल्द ही अपडेट कर सकेंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk