नही बचा पाएगा एंटीवायरस

8 अप्रेल के बाद विंडोज एक्सपी सर्पोट बंद होने से कमर्शियल यूजस सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. कंपनी का कहना है कि हैकर्स ओएस में इंटरनली अवेलेबल सिक्योरिटी इश्यूज का फायदा उठा कर बिजनेस यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे कमर्शियल यूजर्स एंटीवायरस एप्लीकेशंस डिप्लॉय करने के बाबजूद अपनी बिजनेस इनफार्मेशन को नही बचा पाएंगे.

कम्पलाएंस इश्यू भी आएगा सामने

कमर्शियल यूजर्स कम्पलाएंस इश्यू का भी सामना कर पड़ सकता है.कम्पनी के अनुसार विंडोज एक्सपी यूजर्स को अपने कम्प्यूटर्स को विंडोज के लेटेस्ट वर्जन  विंडोज 8.1 से अपग्रेड करना चाहिये.कम्प्यूटर का हार्डवेयर पुराने होने की कंडीश्ान में कमर्शियल यूजर्स नया कम्प्यूटर परचेज कर सकते हैं. विंडोज एक्स लगातार यूज करने की कंडीशन में विजनेस प्रोसेसिंग स्पीड स्लो होने की पॉसिबिलिटी है.

इंडीपेंडेंट साफ्टवेयर्स की होगी कमी

कमर्शियल यूजर्स को क्वालिटी इंडीपेंडेंट साफ्टवेयर्स की कमी हो सकती है. ऑफिशियल सर्पोट होने के केस में इंडीपेंडेंट साफ्टवेयर डेवलपर्स विंडोज एक्सपी के लिए साफ्टवेयर बनाना बंद कर देंगे. इससे स्माल बिजनेस यूनिट्स को प्रॉब्लम होने की पूरी सम्भावना है. इसलिए कंपनी विंडोज के लेटेस्ट वर्जन से अपग्रेड करने की एडवाइज कर रही है.

हार्डवेयर रिलेटेड प्रॉब्लम

पुराना हार्डवेयर भी समय के साथ काम करना बंद कर देते हैं. नए कम्प्यूटर्स कमर्शियल यूजर्स को अच्छी स्पीड और प्रॉडक्टिविटी दे पाएंगे. इसलिए कमर्शियल यूजर्स के लिए विंडोज एक्सपी को अनविदा कहना नेसेसरी हो गया है.

Technology News inextlive from Technology News Desk