ARA/PATNA : भोजपुर के बिहिया थाना के वासदेवपुर मोड़ के पास से शनिवार की देर रात पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की। इस दौरान कंटेनर सवार तस्करों ने घेराबंदी में लगे दारोगा को रौंद डाला। जिसमें दारोगा उमेश्वर सिंह जख्मी हो गए। शराब तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। इस घटना में घायल दारोगा छपरा जिले के मूल निवासी है। पैर फ्रैक्चर हो गया है। इलाज सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। इसे लेकर पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और शराब तस्करी संबंधी आरोप लगाया गया है। जिसमें चार को आरोपी बनाया गया है। एसपी आदित्य कुमार के निर्देश में पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। तीन दिनों के अंदर दूसरी बार जिले में शराब की बड़ी खेप मिली है। इससे पहले पीरो में शराब लदे ट्रक को जब्त किया गया था।

14 हजार बोतल शराब जब्त

पुलिस को जब्त 290 कार्टून से करीब तेरह हजार 920 बोतल शराब मिला है। सभी बोतल 250 एमएल का है। जिसका बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए आंका जा रहा है। पुलिस शराब तस्करों को चिह्नित करने का दावा किया है। दरअसल, बताया जा रहा कि रात में बिहिया पुलिस को शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। इसके बाद थानाध्यक्ष र¨वद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। इस क्रम में यूपी नंबर की कंटेनर बासदेवपुर मोड़ की ओर तेजी से भागने लगा। इस क्रम में पुलिस ने आगे से घेरने का प्रयास किया। जिसमें कंटेनर चालक ने दारोगा उमेश्वर सिंह को ठोकर मार दिया। इसके बावजूज पीछा किया गया, तो चालक व खलासी ट्रक छोड़ भाग निकले। बाद में कंटेनर को जब्त कर जांच की गई, तो अरुणाचल प्रदेश निर्मित 290 कार्टन शराब बरामद किया गया। जबकि, कंटेनर की ठोकर से घायल दारोगा उमेश्वर सिंह का इलाज सदर अस्पताल,आरा में कराया गया।