-लगातार महिलाएं कर रही थीं विरोध, पुलिस-प्रशासन ने खुलवायी शॉप

BAREILLY: पटेल विहार, बदायूं रोड पर कई दिनों चल देशी शराब खुलने का विरोध ट्यूजडे शांत हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान खुलवा दी। जब महिलाओं ने विरोध किया तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो महिलाएं पीछे हट गई। हालांकि महिलाओं को सुरक्षा का लिखित आश्वासन भी दिया और बताया कि दुकान नियमों के तहत ही खुली है। दुकान के विरोध में मंत्री, कमिश्नर व डीएम से भी शिकायत कर चुकी थीं। दुकान खुलवाने के लिए एसडीएम, सीओ व आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पहले सिर्फ आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे थे, जो महिलाओं का विरोध देखकर वापस लौट गए।

एक सप्ताह से चल रहा विरोध

बता दें कि पटेल विहार में अनिल कुमार की देशी शराब की दुकान है। दुकान खुलने का विरोध पिछले सात दिनों से चला रहा है और दुकान पर ताला डाल दिया गया था। समाजसेविका मनु नीरज वित्त मंत्री के सामने पेश हो गई थीं, लेकिन आत्मदाह की धमकी देने पर उन्हें वित्त मंत्री ने खरी खोटी सुनाई थी। मंडे को मनु नीरज के नेतृत्व में महिलाएं कमिश्नर से भी मिली थीं। वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी विरोध में आ गए थे और अधिकारियों के यहां पेश हुए थे कि कुछ शराब माफिया के इशारे पर महिलाएं विरोध कर रही हैं, जबकि उनकी दुकान नियमों के तहत है। इस तरह से होता रहा तो वह लोग अपनी दुकानें बंद कर देंगे। इस मामले में थाना प्रभारी सुभाषनगर जग नारायण पांडे की भूमिका शुरु से संदिग्ध है। क्योंकि हाइवे जाम करने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश हैं लेकिन इसमें एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहंी की।