आगरा। स्टूडेंट्स ओलम्पिक एसोसिएशन आगरा के बैनर तले आयोजित सेकेंड जिला स्टूडेंट्स ओलम्पिक गेम्स 2015-16 के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। बलूनी, दयालबाग कैम्पस में हुई प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ डॉ। नवीन बलूनी और डॉ। रंजना बंसल ने किया। वहीं, दयालबाग स्थित श्रीराम सेंटेनियल स्कूल कैम्पस में रविवार शाम प्रतियोगिता में विजेता स्टूडेंट्स को मेडल्स प्रदान किए गए।

28 स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट

स्टूडेंट्स ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव दिव्यांशु गर्ग के अनुसार रविवार को ताईक्वांडो, स्वीमिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। एसोसिएशन के बैनर तले हुई इन प्रतियोगिताओं में 28 स्कूल्स ने पार्टिसिपेट किया। वहीं एक बैडमिंटन कोच द्वारा दु‌र्व्यवहार करने पर टीम को डिसक्वालीफाई भी कर दिया गया।

प्रदान किए गए मेडल्स

बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर आदित्य परिहार, अंजलि जोशी, सौरभ बघेल, आदित्य गौर आदि रहे। द्वितीय स्थान पर गविका, नंदी रावत, जय कुमार, आदित्य व्यास, भूमिका आदि रहीं। श्रीराम सेंटेनियल की प्रिंसिपल वंदना घोष, बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सीबी जेडली ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बच्चों को मेडल्स प्रदान किए। सचिव दिव्यांशु गर्ग के अनुसार सोमवार को शेष प्रतियोगिताओं के साथ ही साथ सेकेंड जिला स्टूडेंट्स ओलम्पिक गेम्स 2015-16 का समापन होगा। शाम चार बजे बलूनी पब्लिक स्कूल, दयालबाग में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।