देखने वालों की जमा हुई भीड़

माउंटेन बाइकिंग के अंतर्गत 25 हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल सवारों ने गढ़वाल टैरेस से सुवाखोली होते हुए बुराशखण्डा तथा वहां से वापिस पिक्चर पैलेस तक का सफर किया। हार्ले डेविडसन बाइक देखने के लिए गढ़वाल टैरेस पर बाइक पसंद करने वालों की अच्छी भीड़ जमा हो गई थी। इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिसर में मसूरी के इतिहास पर आधारित एक शानदार फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे।

आज होने वाले प्रोग्राम

सुबह 10 से 12 बजे तक मसूरी हेरिटेज वॉक सर्किट गांधी चौक से होगी। रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता गढ़वाल टैरेस पर आयोजित की जाएगी, जबकि रोलर माउंटेनियर्स द्वारा 12 से 02 बजे तक ट्रेसर हंट गांधी चौक पर शुरू होगी। कैम्ब्रिज बुक डिपो में 3.30 से 4.30 तक रस्किन बॉन्ड के साथ चाय का इंतजाम है। शाम 4 से 6 बजे तक लाइव बैंड कॉम्पिटीशन विकास होटल ग्राउंड पर होगा। 6 से 7 बजे तक शिवानी कश्यप प्रस्तुति देंगी। रात्रि 7.30 से 10 बजे तक विकास होटल में नरेंद्र सिंह नेगी तथा प्रीतम भर्तवाण का रमछौल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एग्जिबिशन में दिखा मूसरी का इतिहास

कार्निवाल के दौरान एसबीआई भवन में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गोपाल भारद्वाज के सौजन्य से आयोजित फोटो प्रदर्शनी में सैकड़ों फोटो प्रदर्शित किए गए, जिसमें मसूरी के 200 साल का इतिहास समाहित है। पहली बार ब्रिटिशकाल में सबसे पहले कौन मसूरी पहुंचा। कब मसूरी में पहली कार, बस पहुंची और 1925 में झड़ीपानी तक बने रेलवे टनल भी इस फोटो प्रदर्शनी में करीब से देखा जा सकता है। यहां प्रदर्शनी को देखने के लिए खूब सैलानी पहुंच रहे हैं।