-लोक कला संस्कृति का अनूठा संगम दिखेगा कार्निवाल में

DEHRADUN: मसूरी में होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल-ख्0क्म् के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कार्निवाल का आगाज ख्भ् दिसंबर को सांस्कृतिक यात्रा के साथ होगा। छह दिन तक चलने वाले कार्निवाल के दौरान सूबे की लोक कला संस्कृति के रंग के साथ कव्वाली व नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। वहीं रोजाना स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के अनुसार सभी कलाकारों से सहमति मिल चुकी है। एसडीएम ने कार्निवाल समिति और नगर पालिका परिषद मसूरी को सभी प्रमुख मार्गाें व चौक-चौराहों के साथ ही माल रोड व कार्यक्रम स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था व साज-सज्जा के निर्देश दिए। इधर, कार्निवाल में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम मसूरी की अध्यक्षता में बैठक का आयेाजन हुआ।

विंटरलाईन कार्निवाल के प्रोग्राम्स

ख्भ् दिसंबर-- हाफ मैराथन, क्रॉस कंट्री, बर्ड वाचिंग, परेड और सांस्कृतिक यात्रा।

-पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गढ़वाली लोकगायक प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुतियां।

ख्म् दिसंबर--लोकगायक किशन महिपाल और संगीता ढौंडियाल की गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां। निजामी बंधुओं की कव्वाली की प्रस्तुति।

ख्7 दिसंबर-- गंगू रमोला और शबाब शाबरी की नाट्य प्रस्तुति।

ख्8 दिसंबर-- जादूगर एनसी सरकार की जादूगरी और रितु पाठक की गायन प्रस्तुति।

ख्9 दिसंबर -- श्रीकृष्ण रासलीला और कवि सम्मेलन।

फ्0 दिसंबर -- प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की सांस्कृतिक संध्या। पार्थ रतूड़ी की इंडिया गॉट टेलेंट फ्रैंड के साथ प्रस्तुति।