- कोहरा छटने के साथ रफ्तार पकड़ने लगी ट्रेनें

- 3 घंटे से लेकर 8 घंटे तक लेट पहुंची सभी ट्रेनों

GORAKHPUR: मौसम के लगातार बदलते करवट का सीधा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। मौसम के साथ ही ट्रेनों की चाल बदल रही है। कोहरा छटते ही ट्रेनें रफ्तार पकड़ने लग रही है तो फिर अचानक कोहरा बढ़ने से रफ्तार पर ब्रेक लगने लग रहा है। सोमवार को यहां आने वाली ट्रेनें कुछ हद तक कम लेट रही। इससे पैसेंजर्स की मुश्किलें तो कम नहीं हुई, लेकिन कुछ हद तक जरूर राहत मिली। सोमवार को यहां आने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 8 घंटे तक लेट रही। दरअसल दो दिन से कोहरा कुछ छटने लगा है। ऐसे में अब धीरे-धीरे ट्रेनें रफ्तार पकड़ रही हैं। रेलवे के जानकारों का मानना है कि अगर मौसम पूरी तरह साफ रहा तो जल्द लेट-लतीफी की समस्या से निजात मिल जाएगी। हालांकि वहीं मौमस विभाग के मुताबिक एक सप्ताह बाद मौसम फिर से करवट बदल सकता है। ऐसे में इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भ्ाी पड़ेगा।

यह ट्रेनें रही लेट

ट्रेन कितनी रही लेट

11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 3.30 घंटे

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 7.30 घंटे

12553 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे

12554 वैशाली एक्सप्रेस 3.45 घंटे

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 4.30 घंटे

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 3.23 घंटे

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 8.15 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 3.15 घंटे

12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 2.48 घंटे