- पिछले साल सर्दी में हुई थीं एक हजार से अधिक चोरी की वारदातें

- पुलिस का दावा, अपराध रोकने के लिए बढ़ाई जाती गश्त

Meerut: सर्दियां शुरू होते ही मेरठ में अपराध भी बढ़ जाता है। सर्दियों में अपराधी सबसे ज्यादा चोरी की घटनाओं को वारदात देते हैं। जिसके लिए पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अब रात में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, ताकि चोरियों को रोका जा सके। पिछली बार सर्दियों की सीजन में 1000 से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हुए थे।

ये आंकड़ें 1 जनवरी से 30 जून तक के हैं

जिला हत्या डकैती लूट अपहरण बलात्कार चोरी

मेरठ 94 3 70 144 27 300

पिछली बार अक्टूबर से फरवरी तक चोरियों की संख्या 1076

पुलिस बल

जिले में थाने 32

पुलिसकर्मियों की संख्या 2400

आवश्यकता 3000

रोजाना फुट पेट्रोलिंग 50 पुलिसकर्मी

वर्जन

सर्दियों में चोरी की ज्यादा वारदात होती हैं, जिससे निपटने के लिए रात में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी।

अजय सहदेव, एसपी क्राइम

---