स्वीट्जरलैंड में भी विंटरलाइन

अपनी खूबसूरती के लिए पहले से ही देश दुनिया में शुमार हिल क्वीन के आगोश में कई ऐसे कुदरत के नजारे मौजूद हैं, जो हर साल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इसी श्रृंखला में विंटरलाइन भी एक नेचुरल ब्यूटी का नायाब उदाहरण है। दूनघाटी और उसके आगे स्थित शिवालिक पहाडिय़ों के ऊपर हर साल नवंबर से फरवरी तक एक लंबी कलरफुल लाइन क्र(सतरंगीक्र) नजर आती है। मसूरी में सनराइज से पहले और सन-सेट के दौरान यह कलरफुल लाइन खुद-ब-खुद देखने वालों को करीब खींच लेती है। जानकार बताते हैं कि ऐसी लाइन स्वीट्जरलैंड के बाद उत्तराखंड के मसूरी में ही नजर आती है।

कुदरत का तोहफा

सर्द सीजन में एनवायरनमेंट में व्याप्त डस्ट व धुंध के कण बादलों का झुंड ज्यादा ऊपर नहीं जा पाते हैं। वे आकाश में एक ऊंचाई तक ही पहुंचकर ठहर जाते हैं। यही वजह है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय जब सन रेजेज इन पर पड़ती हैं तो यह एक लंबी-सी खींची हुई लकीर नजर आने लगती है। यह लाइन अर्थ की ओर से देखने पर लालिमा लिए हुए होती है और ऊपर आकाश नीला दिखाई देता है।

देखने वालों की तादात लाखों में

विंटर लाइन के बारे में विद्वानों व जानकारों की अपनी राय है, लेकिन नेचर की इस बेशुमार खूबसूरती के दुनियाभर के टूरिस्ट कायल हैं। यही वजह है कि हर साल लाखों की तादात में मसूरी पहुंचने वाले टूरिस्ट में विंटर लाइन के चाहने वालों की संख्या भी काफी है। इसके लिए बकायदा मूसरी में कई प्लेसेस पर व्यू प्वाइंट्स नोटेड हैं। गन हिल, क्लाउड एंड, सर्कुलर रोड, लाल टिब्बा, झड़ी पानी, माल रोड, राधा भवन एस्टेट, बार्लोगंज व विंसेंट हिल जैसे इलाकों से यह नजारा बेहद करीब नजर आता है।

विंटरलाइन फाउंडेशन की भी शुरुआत

विंटरलाइन की पोपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मसूरी में सालों पहले विंटरलाइन फाउंडेशन की स्थापना भी हो चुकी है। इसके जरिए हर साल मसूरी में एक इंटरनेशनल राइटर्स फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस आयोजन में दुनिया भर के नामचीन राइटर्स पार्टिसिपेट करते हैं। जबकि लास्ट टू-इयर से मसूरी विंटरलाइन हॉफ मैराथन का भी आयोजन हो रहा है। इसके अलावा दिसंबर में विंटर लाइन फेस्टिबल का आयोजन हुआ है.   

विंटरलाइन दुनिया में सिर्फ मसूरी व साउथ अफ्रीका के केपटाउन के केप ऑफ गुड होप में अटलांटिक महासागर के ऊपर दिखती है। विंटरलाइन क्लीयर व लंबी-ऊंची 23 दिसंबर की शाम को ही दिखती है। इसमें टेंप्रेचर, इयर का दबाव इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है।

-प्रो। गणेश शैली

फेमस राइटर, मसूरी

विंटर लाइन दुनिया में बहुत कम स्थानों पर ही दिखती है, लेकिन यह सच है कि मसूरी से दिखने वाली विंटरलाइन जैसा नजारा वल्र्ड में कहीं और नजर नहीं आता है। पूरी दुनिया इस विंटर लाइन की कायल है।

-स्टीफन ऑल्टर,

राइटर व मसूरी विंटरलाइन फाउंडेशन कॉर्डिनेटर।

आई-नेक्स्ट लाइव डॉट कॉम पर देखें विंटर लाइन लाइव

आई-नेक्स्ट के वेब सेक्शन आई-नेक्स्ट लाइव डॉट कॉम पर जाकर आप मसूरी के विंटर लाइन की लाइव तस्वीरें देख सकते हैं। आप नीचे दिए गए फोटो को भी आपने स्मार्ट फोन से स्कैन कर डायरेक्ट इस वीडियो को देख सकते हैं।