उद्घाटन के दौरान दोनों देशों ने मिलाया हाथ

2018 के शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की खास बात यह रही कि 12 साल बाद दोनों कोरियाई देश यानी उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एक ध्वज के तले मार्चपास्ट किया। इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग से हाथ मिलाया, जो ऐतिहासिक पल था। इसके बाद समारोह में आतिशबाजी और अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 35,000 दर्शक मौजूद थे। इस दौरान स्टेडियम के चारों ओर कोरियाई पॉप हिट ‘गंगनम स्टाइल’ का प्रदर्शन जारी था।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ासइस ओलंपिक में इतने इवेंट

9 से 25 फरवरी, 2018 तक चलने वाले इस ओलपिक में 92 देशों के करीब तीन हजार एथलीट ने भाग लिए हैं। इसके अलावा इस ओलंपिक में स्कीइंग, स्केटिंग, लूश, स्की जंपिंग, आईस हॉकी, स्नो बोर्डिंग आदि समेत 15 खेलों के 102 से अधिक इवेंट का आयोजन किया गया है।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

भारत की तरफ से ये खिलाड़ी कर रहे दश का नेतृत्व

भारत की तरफ से इस ओलंपिक में शिवा केशवन और जगदीश सिंह ने हिस्सा लिया है। बता दें कि मनाली के शिवा ल्यूज खेल में जबकि सेना के जगदीश स्किंग में भारत का नेतृत्व कर रहे है। इसके अलावा पिछली बार यानी साल 2014 में हुए शीतकालिन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

गूगल ने बनाया डूडल

गूगल ने विंटर ओलंपिक 2018 को लेकर एक डूडल भी तैयार किया है। अगर कोई यूजर गूगल खोलता है तो उसे नीले रंग के बॉक्स पर चार रंग में Google लिखा दिखाई देगा। इसमें से एक रंग पीला है। इसपर क्लिक करने के बाद एक छोटा सा वीडियो चलने लगता है। इस वीडियो में आइस स्केटिंग को दिखाया गया है।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

पहला और पिछला विंटर ओलंपिक

पहला शीतकालीन ओलंपिक साल 1924 में फ्रांस के शौमॉनिक्स शहर में आयोजत किया गया था। यह उस समय 25 जनवरी से 5 फरवरी तक चला था और इसमें 16 देशों के कुल 258 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके बाद पिछला शीतकालीन ओलंपिक रूस के सोची शहर में आयोजित किया गया था। यह भी इस साल की तरह 9 से 25 फरवरी तक चला था और इसमें 88 देशों के कुल 2873 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

माइनस 10 से 20 डिग्री तक तापमान

इस ओलंपिक का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में किया गया है। ख़बरों के मुताबिक वहां इस समय माइनस 10 से 20 डिग्री तक तापमान है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा कि साल 1994 के बाद यह सबसे अधिक ठंड वाला विंटर ओलंपिक है।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

इस खेल की खास बात

बीते दिनों दक्षिण कोरिया द्वारा मिसाइल परिक्षण के बाद दोनों कोरियाई देशों में तनाव का महौल था, लकिन एक समझौते के तहत  शीतकालीन ओलंपिक में इस बार नार्थ कोरिया की टीम ने बॉर्डर पार कर गेम में हिस्सा लिया है। इस भागीदारी को दोनों देशों के रिश्तों में एकीकरण के नजरिये से देखा जा सकता है।

winter olympics 2018: जानें इस बार क्या है ख़ास

Cricket News inextlive from Cricket News Desk