- संडे शाम से को हुई बूंदाबांदी, मंडे दोपहर झमाझम बारिश से भीगा शहर

- बारिश के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठिठुरन, आगे भी बूंदाबांदी की संभावना

<

- संडे शाम से को हुई बूंदाबांदी, मंडे दोपहर झमाझम बारिश से भीगा शहर

- बारिश के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठिठुरन, आगे भी बूंदाबांदी की संभावना

BAREILLY:

BAREILLY:

आखिरकार वेदर एक्सपर्ट की संभावना के मुताबिक संडे देर शाम से शहर का भीगना शुरू हो गया है। मंडे दोपहर झमाझम बारिश से शहरवासी भीगे। दोपहर में अचानक घने बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। एक ओर जहां बारिश किसानों के लिए राहत बनी तो वहीं, शहरवासियों के मुसीबत का सबब भी बनी। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। फिर पारा गिरने से सर्द हवाएं ठिठुरन का अहसास कराएंगी। मंडे को करीब क्भ् एमएम बारिश हुई। जिसने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी।

फ्0 मिनट में क्भ् एमएम हुई बारिश

ख् डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

ख्ख् डिग्री सेल्सियस पहुंचा अधिकतम पारा

क्0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पहुंचने की संभावना

ख्ब् डिग्री तक पहुंच चुका था पिछले दिनों पारा

फ् किमी। प्रतिघंटा रही दिन में हवा की रफ्तार

क्.8 किमी। प्रतिघंटा रात में रहा हवा का वेग

यहां हुआ जलभराव

शहर के रामपुर गार्डन, कालीबाड़ी, इंग्लिशगंज, आजादनगर, सिंधुनगर, सैटेलाइट, सुभाषनगर, बदायूं रोड की तरह की कॉलोनीज समेत राजेंद्र नगर, बिहारीपुर व अन्य जगह जलभराव हुआ। इसके साथ ही एसएसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट परिसर समेत कई अन्य ऑफिसेज के परिसर में पानी भर गया।

फसलों को होगा लाभ

जिला कृषि अधिकारी डॉ। रामतेज यादव ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल को सर्वाधिक फायदा होगा। लेकिन पानी खेत में भरने पर सब्जियों को नुकसान होने की संभावना है। तिलहन की फसल को फायदा होगा। पोल्ट्री फार्मो में हीटिंग सिस्टम लगाना बेहतर रहेगा।

आज भी हो सकती है बारिश

शहर से काफी ऊंचाई पर बादल मंडरा रहे थे। वेस्टर्न डिस्टर्बेस बनते ही लो प्रेशर जोन हावी हुआ और शहर में बारिश हुई। ट्यूजडे को भी बूंदाबांदी की संभावना है।

डॉ। जेपी गुप्ता, आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र, लखनऊ

-------------------------