- मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक और सर्दी का सितम रहेगा जारी

BAREILLY: पिछले चार दिनों से शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। ठंड की वजह से लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं। कड़ाके की ठंड का सितम मंडे को भी नहीं थमा। दिन भर धूप की राह देख रहे शहरवासियों को निराशा हाथ लगी। दिन भर शीतलहर और कोहरे की चपेट में आकर लोग ठिठुरते नजर आए। इसके अलावा सड़क के किनारे, प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी ठंड से बचने की नाकाम कोशिश करते दिखे। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक चार दिनों से टेंप्रेचर में हलचल न होने से ठंड का सितम अभी दो दिन और जारी रहेगा। गौरतलब है कि पर्वतीय बर्फबारी और बारिश की वजह से ही मैदान में कड़ाके की ठंड हो रही है। जिससे पर्वत क्षेत्रों की ओर से आ रही शीतलहर लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही है। दिन भर धूप न निकलने से मंडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर --- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।