ये टैबलेट्स स्टूडेंट्स, होममेकर्स और कॉर्पोरेट एक्ज़िक्युटिव्स को टार्गेट कर के बनाए गए हैं.

IRAIra tablets

IRA 7 inch का TFT LCD (800×480 pixel resolution) कैपैसिटिव टच स्क्रीन डिस्पले का टैब है और ये Android 2.2 Froyo पर ऑपरेट करता है. इसमें 800MHz का प्रोसेसर और 256MB की RAM है. इसकी इंटरनल मेमोरी 2GBकी है पर इस टैबलेट में कैमरा नहीं है. अगर कनेकटिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi है और इसके अलावा एक्सटर्नल कनेकटेविटी के लिए आप डॉन्गल के थ्रू 3G कनेकटिविटी का फायदा उठा सकते हैं. ट्रांस फ्लैश कार्ड रीडर और USB 2.0 पोर्ट भी इस टैब में है.

इतना सब कुछ आपके लिए सिर्फ Rs 4000 के कम प्राइज़ में है.

Ira Thing tabletIRA Thing

IRA Thing भी 7 inch का TFT LCD (800×480 pixel resolution) कैपैसिटिव टच स्क्रीन डिस्पले टैबलेट है और ये भी Android 2.2 Froyo पर ऑपरेट करता है. इसमें भी 800MHz का प्रोसेसर है पर 512MB की RAM है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जो कि IRA की इंटरनल मेमोरी से डबल है. IRA की तरह ही कैमरा नहीं है और कनेक्टिविटी भी एकदम IRA की तरह ही है. ठीक उसी तरह इसमें भी ट्रांस फ्लैश कार्ड रीडर और USB 2.0 पोर्ट है.

यूज़र्स इस टैब पर ईबुक रीडर एप की हेल्प से हिंदी के अलावा और इंडियन लैंगवेजेस में तो बुक पढ़ ही सकते हैं साथ ही साथ ICSE, CBSE, स्टेट बोर्ड्स के कोर्स कंटेंट और इंजीयरिंग, मेडिकल जैसे कई हाइयर एज्युकेशन के कोर्स कंटेंट को भी पढ़ सकते हैं.

Wishtel 350 डिस्ट्रिब्यूशन और सपोर्ट सेंटर्स में अवेलेबल है. महाराष्ट्रा और गुजरात में ये टैबलेट्स बनाने वाली Wishtel कंपनी Aakash की सेकेंड बिडिंग में पार्टिसिपेट करेगी. ABI की रिसर्च के हिसाब से आने वाले कुछ सालों में इंडियन मार्केट टैबलेट्स का 60% से भी ज़्यादा शेयर हो जाएगा. जिस तरह से आए दिन इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक कंपनीज़ के लो कॉस्ट टैबलेट्स लांच हो रहे हैं उससे लगता है ये दिन दूर नहीं है.

इस टैबलेट के लिए आपको IRA से थोड़े ज़्यादा यानि Rs 5,500 देने पड़ेगें. लगता है ये एक्स्ट्रा कॉस्ट एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए है.