कैसा है ओसुस जेनफोन 2

ओसुस का नया फोन जेनफोन 2 इंडिया में लांच हो गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है. यह स्मार्टफोन 4G/LTE टेक्नोलॉजी से लैस है जो आपको हाईस्पीड इंटरनेट यूज करने में मदद करेगी. अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इस स्मार्टफोन में 64 बिट का एटम प्रोसेसर है जो इंटेल की LTE टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी ने इस फोन के चार वेरिएंट्स लांच किए हैं जो इस प्रकार हैं:

ZE551ML with 4GB RAM and 64GB ROM for Rs. 22.999

ZE551ML with 4GB RAM and 32GB ROM for Rs. 19,999

ZE551ML with 2GB RAM and 16GB ROM for Rs, 14,999

ZE550ML with 2GB RAM and 16GB ROM for Rs. 12,999

4 जीबी रैम वाले दोनों ZE551ML वेरिएंट्स 2.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं. इसके अलावा 2जीबी रैम वाला ZE551ML वेरिएंट 1.8GHz क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है.  

फीचर्स भी हैं कुछ खास

जेनफोन 2 में 5.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो 1080x1920p का रेजुलेशन देती है. इसके अलावा यह चारों वेरिएंट्स एंड्रॉयड लॉलीपॉप से लैस है. हालांकि जेनयूआई को ऊपर से लगाया गया है. अगर कैमरे की बात करें तो सभी मॉडल Dual-LED फ्लेश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा देते हैं. वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सभी मॉडल्स Dual-Sim फीचर से लैस हैं. अगर बैटरी की बात करें तो जेनफोन 2 3000mAh की बैटर देती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk