-पकड़े गए आरोपियों में 2 लुधियाना, 5 सहारनपुर व 1 मुजफ्फरनगर निवासी

-आरोपियों से दो बुलेरो, एक स्कार्पियो बरामद, एक गाय की हुई मौत

-गाडि़यों में क्रूरता से बांधकर नीचे गोवंश व ऊपर सब्जियां भरी हुई थी

फोटो----13 वीकेएस-

VIKASHNAGAR :कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल पुलिस चौकी अंतर्गत धौलातप्पड़ पर चे¨कग के दौरान दो बुलेरो व स्कार्पियो में क्रूरता से भरे दस गोवंश के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में ख् लुधियाना, भ् सहारनपुर व क् मुजफ्फरनगर निवासी है। आरोपियों से बरामद दो बुलेरो, एक स्कार्पियो को पुलिस ने सीज कर दिया है। गाडि़यों में क्रूरता से बांधकर नीचे गोवंश व ऊपर सब्जियां भरी हुई थीं। जिस कारण एक गाय की मौत हो गयी। पुलिस टीम की बड़ी उपलब्धि पर डीआईजी-एसएसपी पुष्पक ज्योति ने पांच हजार रुपये नगद पारितोषिक की घोषणा की है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल चौकी क्षेत्र के धौलातप्पड़ रोड पर चे¨कग शुरू की। बड़े पैमाने पर गोवंश को गोकशी के लिए ले जाने की सूचना के चलते एसएसआई अर¨वद कुमार, चौकी इंचार्ज र¨वद्र नेगी, दरोगा शैलेंद्र नेगी, सिपाही प्रेम सिंह, सुभाष, सुनील असवाल, सकलचंद, अजय, प्रताप, मनोज कपिल, अनिरुद्ध की दो टीमों ने चे¨कग की। पुलिस ने करीब साढे दस बजे दो बुलेरो के आगे चल रही काले रंग की स्कार्पियो संख्या डीएल 0फ् सीएएस 0ब्म्ख् को रोका, स्कार्पियो के रूकते ही कुछ दूरी पर बुलेरो संख्या यूके 08 सीए ब्7ब्9 व बुलेरो पीबी क्क् बीएफ फ्ब्78 को रूक गई। पुलिस ने स्कार्पियो सवार तजेंद्र सिंह पुत्र गुरुदेव निवासी बीआरएस ब्लाक लुधियाना, बलराज पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गुजरावाला लुधियाना, परवेज पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रायपुर सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बंधे हाथ पैर खोलकर गाय को मुक्त किया। पुलिस ने उत्तराखंड नंबर की बुलेरो से दिलशाद पुत्र मुस्तकीर निवासी खडका बटकौवा संसारपुर बेहट सहारनपुर, शाकिब पुत्र नासिर निवासी बेहट सहारनपुर, रिहान पुत्र इनाम निवासी खिडका बटकौवा संसारपुर बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया।

तीनों पर क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज

बुलेरो में क्रूरता से हाथ पैर बांधकर पांच गोवंश लिटाए हुए थे, जिसमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। दूसरी बुलेरो से पुलिस ने राजा पुत्र इकबाल निवासी शिकारपुर मुजफ्फरनगर व कलीम पुत्र सईद निवासी खिड़का बटकौवा संसारपुर थाना बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया। इस गाडी में ऊपर सब्जी भरी हुई थी, जबकि नीचे चार गोवंश हाथ पैर बांध कर डाले हुए थे। पुलिस ने तीनों वाहनों को सीज कर दिया। कोतवाल चंदन सिंह बिष्ट के अनुसार आठों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा।