- सीयूजीएल द्वारा किए गए 1500 वाहनों में से 500 ने नहीं कराई जांच

- मंडे को इन वाहनों की लिस्ट सीयूजीएल सौंपेगा आरटीओ को

BAREILLY: फ्यूल टैंक की जांच न कराना सीएनजी चलित आटो को भारी पड़ सकता है। सीयूजीएल ने हाईड्रो टेस्ट नहीं कराने वाले सीएनजी वाहनों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है। सीयूजीएल के अधिकारी यह लिस्ट मंडे को आरटीओ को सौपेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से चीफ एक्सप्लोसिव कंट्रोलर ऑफिसर ने सभी सीएनजी वाहन ओनर्स को फ्यूल टैंक की जांच कराने को कहा था। इसके लिए अधिकारियों ने वाहन ओनर को एक महीने का समय दिया था।

भ्00 ने नहीं कराया जांच

बार-बार हाईड्रो टेस्ट के लिए डेट बढ़ाने की बात करने के बाद भी दर्जनों ऑटो और टेम्पो चालकों ने फ्यूल टैंक की जांच नहीं करायी। पिछले पांच दिन में टोटल क्भ्00 ऑटो और टेम्पो की जांच की गयी। इनमें से भ्00 ने हाईड्रो टेस्ट नहीं कराए हैं। ऐसे में इन ऑटो और टेम्पो के चक्के सीएनजी के अभाव में थम सकते हैं।

अब तक हुए वाहनों की जांच में कई लोगों ने हाईड्रो टेस्ट नहीं कराए हैं। ख्ख् दिसम्बर को इन वाहनों की लिस्ट आरटीेओ विभाग को सौंपेंगे।

मंसूर अली सिद्दिकी, इंचार्ज, सीयूजीएल