-सनसिटी में आया गलत बिल भेज जाने का मामला

BAREILLY:

पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई किए बगैर ही सीयूजीएल उपभोक्ताओं को बिल भेज रहा हैं। अचानक गैस का बिल देख कर उपभोक्ता भी हैरान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह बेवजह गैस बिल भुगतान से कैसे बचें। कंज्यूमर्स का आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। अलबत्ता, बिल भेजकर लोगों की परेशानियां काफी बढ़ा दी है। गलत मिले बिल को ठीक कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

रीडिंग जीरो और भेज दिया बिल

गलत बिल का मामला सनसिटी में सामने आया है। जहां के लोगों को सीयूजीएल ने गलत बिल भेजा है। सनसिटी के रहने वाले पंकज वर्मा के यहां सीयूजीएल ने 5 यूनिट का का बिल भेजा है। 24.90 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 124.50 रुपए का बिल मिलने से पंकज वर्मा काफी हैरान हैं क्योंकि, कनेक्शन जुड़ा ही नहीं है। ऐसे में गैस का यूज करना तो दूर की बात है। मीटर के डिस्प्ले में जीरो भी दिखा रहा है।

दो महीने का मिनिमम चार्ज 200 रुपए है। बिना सर्विस मिले गलत बिल किसी को मिला है, तो उसकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

मंसूर अली सिद्दीकी, इंचार्ज, सीयूजीएल

मैंने अभी नया कनेक्शन लिया है। अभी गैस की सर्विस मिल नहीं रही है। लेकिन, 124 रुपए का बिल भेज दिया गया है।

पंकज शर्मा, उपभोक्ता