- फतेहपुर सीकरी में एटीएम में बदमाशों ने की तोड़फोड़

- एटीएम का कैमरा व अन्य सामान तोड़ा, कैश ले जाने में रहे असफल

आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर एक बार फिर बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। एटीएम में तोड़फोड़ तो की, लेकिन कैश ले जाने में असफल रहे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। गौरतलब है कि 24 फरवरी की रात इसी हाईवे पर किरावली के एक डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग में लगे एटीएम को बदमाश उठा ले गए थे। बाद में एटीएम सीकरी के गांव रसूलपुर के पास मिला था। उसमें रखा कैश गायब था।

रात में बदमाशों ने की घटना

घटना शनिवार की रात की है। बाईपास मोड़ भरतपुर क्रॉसिंग के पास लगे इंडिकैश बैंक के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम को तोड़ना चाहा, लेकिन चोर असफल रहे। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। थाना प्रभारी वेगपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर रोहित ने मौके पर छानबीन की।

आधा दर्जन एटीएम पर गार्ड नहीं

सीकरी कस्बा व हाईवे पर करीब आधा दर्जन बैंकों के एटीएम लगे हुए हैं। लेकिन बैंक कर्मियों ने एटीएम को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। किसी भी एटीएम पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं है। जिसके चलते आए दिन एटीएम की घटनाएं बढ़ रही है।

पूर्व में हुई हैं एटीएम से छेड़छाड़ की वारदात

24 फरवरी 2017- फतेहपुर सीकरी हाईवे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उठाया, खेत में मिला

31 जनवरी 2019- हरीपर्वत, एमजी रोड स्थित नगर निगम के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने का प्रयास

31 दिसम्बर 2018- सिकंदरा स्थित सिंडीकेट बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास, सीसीटीवी भी तोड़ा

8 मई 2017- लोहामंडी पचकुइंया स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास, हूटर, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा

6 सितम्बर 2017- हरीपर्वत नेहरू नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास

18 सितम्बर 2017- सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया में केनरा बैंक के एटीएम में की तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए।

21 मार्च 2015- खंदौली स्थित टाटा इंडिकेश के एटीएम को तोड़ने का प्रयास। विफल होने पर आग लगा कर भागे।

12 जुलाई 2015- शाहगंज में एटीएम काटने का प्रयास, सफल नहीं हो सके।

30 अक्टूबर 2014- सदर, ग्वालियर राज मार्ग स्थित पीएनबी के एटीएम को गैस कटर से काट कर 14.50 लाख रुपया लूट लिया गया था।

4 अक्टूबर 2014- दयालबाग में पीएनबी एटीएम लूटने की कोशिश की गई थी।

11 अक्टूबर 2014- अछनेरा में रायभा में बिचपुरी रोड पर एटीएम तोड़ा गया जिसमें कैश सुरक्षित बच गया था।

20 अपे्रल 2014- शाहगंज क्षेत्र से एटीएम को काट कर कैश लूटने का प्रयास किया गया था।

15 जून 2014- बदमाशों ने थाना डौकी के कुंडौल में बदमाशों ने एटीएम तोड़ दिया था।