patna@inext.co.in

PATNA : पटना में साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आम लोगों के खाते से आए दिन साइबर ठग रुपए निकाल रहे हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बार साइबर ठगों ने दो सिपाही के खाते से दो लाख रुपए उड़ा लिए हैं। विकास कुमार पिता विरेंद्र प्रसाद मूलरूप से जहानाबाद के रहने वाले हैं। विकास सिपाही हैं और मसौढ़ी थाने में पदस्थ हैं। 29 मार्च की रात इनके पास 20 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। अभी वो कुछ समझ पाते इस दौरान एक 20 हजार रुपए कटने का एक और मैसेज आया।

एक ही खाते में हुआ ट्रांसफर

इसके बाद 30 मार्च को भी इनके खाते से रुपए कटा। दो दिन में सिपाही के खाते से एक लाख 60 हजार रुपए कट गया। वहीं मसौढ़ी थाने में ही पंकज कुमार के खाते से साइबर ठगों ने 24 मार्च को 40 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों ने थाने में इसकी शिकायत की है। जिन दो पुलिसकर्मियों के खाते से रुपए निकले हैं उसमें एक ही गैंग शामिल है। दरअसल दोनों पुलिसकर्मी के खाते से रुपया ए राम बाबू के खाते में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस दोनों को खंगाल रही है। पुलिस हर एंगल से पड़ताल में जुटी हुई है।

चोरों ने दो लाख की संपत्ति कर ली चोरी

इसके अलावा बाइपास थाना क्षेत्र में चोरों ने दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया है। बाइपास थाना क्षेत्र के इंद्रलोक नगर सेक्टर बी में रहनेवाले इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि शनिवार को घर पर ही सो रहे थे।

Crime News inextlive from Crime News Desk