बिना दुकानदार के चलता है बाजार,खरीदार हैं ईमानदार

बड़ी संख्या में पर्यटक:

भारत के उत्तरी पूर्व स्थित मिजोरम राज्य के बारे में तो आपने भी सुना ही होगा। मिज़ोरम, नीले पहाड़ों और रोलिंग हिल्स में बसा एक छोटा सा सुंदर राज्य है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में यहां की एक सबसे खास बात तो यह है कि जितना सुंदर राज्य है उतने ही अच्छे यहां के निवासी है।

बिना दुकानदार के चलता है बाजार,खरीदार हैं ईमानदार

यहां पर चोरी नहीं होती:

जी हां यहां पर चोरी नहीं होती है। शायद यह पढ़कर आप चौंक जाएंगे। बिना दुकानदार के दुकानें चलती हैं। यहां की बाजारों में देश के दूसरे बाजारों की तरह कोई सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे हैं और न कोई वॉचमैन बैठे है। लोग यहां पर सामान खरीदने आते हैं और ईमादारी से खरीदकर चले जाते हैं।

बिना दुकानदार के चलता है बाजार,खरीदार हैं ईमानदार

ज्यादा फायदा किसानों को:
ऐजवल से 65 किमी की दूरी पर हाईवे पर स्थित नघा लोउ दावर मार्केट में इसका बड़ा उदारहण देखने को मिलता है। यहां पर सभी दुकानें बिना दुकानदार के रहती है। इससे यहां पर सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होता है। वे अपनी सब्जी आदि बाजार में लगाकर अपने खेतों पर चले जाते हैं।

बिना दुकानदार के चलता है बाजार,खरीदार हैं ईमानदार

सब्जी के पास दाम लिख देते:

इस दौरान वे अपने स्टॉल पर हर सब्जी के पास उसके दाम लिख देते हैं। इसके साथ ही वहीं पर पविसा दहना नाम से एक बॉक्स रखा जाता है। जिसमें पैसे डालने होते हैं। वहीं एक पविसा बावन नाम से बॉक्स होता है जिसमें रेजगारी रखी होती है। ताकि लोगों को टूटे पैसे की दिक्कत न हो।

बिना दुकानदार के चलता है बाजार,खरीदार हैं ईमानदार

गरीब दुकानदारों को लाभ:
आज इस बाजार के बारे में जो भी सुनता है वह कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो जाता है। वहीं मिजोरम में लोगों का कहना है कि जो गरीब तबके के दुकानदार हैं उन्हें बड़ी आराम है। वह दुकान के साथ दूसरे काम भी कर लेते हैं। उन्हें दुकान की सुरक्षा के लिए किसी को पैसे देकर बैठाना नहीं पड़ता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk