आई एक्सक्लूसिव

-रोडवेज विभाग नि:शुल्क यात्रा के पात्रों को जारी करेगा स्मार्ट कार्ड

-सभी विभागों से रोडवेज विभाग ने मांगा ब्यौरा, बैंक के माध्यम से तैयार होंगे स्मार्ट कार्ड

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अब सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी बसों में नि:शुल्क यात्रा के पात्र यात्रियों को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराएगा। इससे फर्जी नि:शुल्क यात्रा करने वाले लोगों पर रोक लग सकेगी। परिवहन विभाग में 8 श्रेणी के लोगों को नि:शुल्क यात्रा का अधिकार प्राप्त है, जिसमें सरकारी बसों में कहीं की भी यात्रा की जा सकती है।

मांगी जाएगी पात्रों की जानकारी

इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी विभागों से पात्र यात्रियों की जानकारी मांगी है। रोडवेज विभाग नि:शुल्क यात्रा करने वाले पात्र लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। अभी तक कुछ लोग सेटिंग से अपने-अपने विभाग से पास बनवा लेते थे। जिन्हें बसों में सफर करने वाले कंडक्टरों को दिखाया जाता था, लेकिन अब ये नहीं हो पाएगा। अब उन्हें स्मार्ट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। स्मार्ट कार्ड दिखाकर ही पात्र लोग यात्रा कर सकेंगे।

पकड़े गए कई फर्जी कार्ड धारक

विभागों से जारी पास वैसे तो मान्य होता है, लेकिन रोडवेज विभाग ने नि:शुल्क यात्रा करने वाले कई फर्जी लोगों को पकड़ा है, जिसमें सबसे ज्यादा फर्जी प्रेस कार्ड वाले लोगों के हैं। जिसके चलते ही रोडवेज विभाग ने स्मार्ट कार्ड जारी करने का नियम बनाया है।

आईसीआईसीआई बैंक से हुआ टाईअप

रोडवेज विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से टाईअप किया है। इसके लिए पात्र लोगों को अपने विभाग में जाना होगा। वहां पर अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, विभाग से जारी पास की फोटो, निवास प्रमाण पत्र देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर विभाग ये सारी डिटेल रोडवेज विभाग भेज देगा। रोडवेज विभाग फिर स्मार्ट कार्ड बनवा कर देगा।

ये लोग कर सकते हैं नि:शुल्क यात्रा

संबंधित व्यक्ति बस श्रेणी

मान्यता प्राप्त पत्रकार सभी श्रेणी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व एक सहयोगी सभी श्रेणी

विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य के साथ एक सहयोगी सभी श्रेणी

40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग सिर्फ साधारण श्रेणी

विधान परिषद के भूतपूर्व सदस्य के साथ एक सहयोगी सभी श्रेणी

लोक सभा व राज्य सभा के सदस्य के साथ एक सहयोगी सभी श्रेणी

राष्ट्रपति द्वारा या राज्य से पुरस्कृत अध्यापक साधारण श्रेणी

वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिक व पुलिस एसी शताब्दी श्रेणी

-------------

रोडवेज विभाग ने सभी विभागों से नि:शुल्क यात्रा करने वाले पात्रों का ब्यौरा मांगा है। विभाग इन्हें स्मार्ट कार्ड जारी करेगा।

- नीरज सक्सेना, आरएम।