-बैठक में नये कर्मचारियों के फार्म-11 भरने की बात अधिकारियों ने कही

>BAREILLY:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उप क्षेत्रीय कार्यालय में शहर के प्रमुख उद्योगपतियों/नियोक्ताओं की बैठक का आयोजन ट्यूजडे को हुआ। अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (यूपी एवं बिहार) डॉ। एसके ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से शुरू किया गया यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर का कार्यक्रम बेहद सफल है। जिसके लिए संगठन को भारत सरकार के डीपीएआरजी ने ई-गवर्नेन्स के लिए गोल्ड मेडल दिया है, लेकिन इस कार्यक्रम की सफलता नियोक्ताओं व सदस्य कर्मचारियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

बिन कर्मचारी के मिलेगा यूएएन

यूएएन अब वो लोग भी प्राप्त कर सकते हैं जो कहीं कर्मचारी नहीं हैं। उन्होने बताया कि सरकार ने भविष्य निधि देयों के भुगतान के लिए 5 दिन का ग्रेस पीरियड समाप्त कर दिया है। अब नियोक्ताओं को प्रत्येक माह के देयों का भुगतान अगले माह की 15 तारीख तक करना होगा। अन्यथा उनसे डैमेजेस व ब्याज वसूली की जायेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आलोक यादव ने सभी नियोक्तओं का स्वागत करते हुए कहा कि नियोक्ता प्रत्येक महीने नए कर्मचारियों का फार्म-11 अवश्य भरवाएं और ईसीआर भरने के बाद उसके आधार पर कर्मचारियों का पास्ट इम्प्लॉयमेंट कंफर्म करें। सभी नियोक्ता अपने कर्मचारियों के आधार नंबर और बैंक की डिटेल अपलोड करें अन्यथा यूएएन का लाभ नहीं मिलेगा। बिना यूएएन के अब कोई पीएफ दावा पास नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूम से घनश्याम खंडेलवाल, तनुज भसीन, अजय शुक्ल, आदित्य मूर्ति, सुरेश सुंदरानी, दैनिक जागरण के सीजीएम एएन सिंह और दूसरे प्रेस के लोग भी मौजूद रहे।