गलती से 79 लाख डॉलर अकांउट में हुए थे ट्रांसफर

यह बात 4 साल पहले की थी जब मलेशिया की रहने वाली क्रिस्टीन जिएक्सिन ली के अकांउट में गलती से 79 लाख डॉलर ट्रांसफर हो गए थे। उनका ये अकाउंट वेस्टपैक बैंक में था जिसमें एक ओवरड्राफ्ट के रूप में पैसे ट्रांसफर हो गए थे। इन्हीं पैसों में से क्रिस्टीन ने 46 डॉलर हैंडबैग और लग्जरी आइटम पर खर्च कर दिए। जिस वक्त ये ट्रांसफर उनके अकाउंट में हुआ था तब वो महज 17 साल की थी। अभी इस रकम में से 33 लाख डॉलर अब भी उसके अकाउंट में बचे है।

नहीं बताया बैंक को

क्रिस्टीन जिएक्सिन ली केमिकल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थी और वो भागने की फिराक में थी। हालांकि उसको गलती से खाते में ट्रांसफर हुए पौसों को खर्च करने के अपराध में ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस ने बुधवार की रात को सिडनी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसको वेवरली स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां दस्तावेजों से पता चला की उसने जुलाई 2014 से मार्च 2015 के बीच कई अनराध किए हैं। इसके साथ ही उसने बैक में ये जानकारी भी नहीं दी थी की उसके अकांउट में गलती से नैसे आ गए है और ये उसके पैसे नहीं है। कोर्ट ने उसको एक हजार डॉलर के मुचलके पर और कड़ी शर्तों के साथ जमानत दे दी है।

International News inextlive from World News Desk