अभिषेक बच्चन की इस टवीट के बाद कि वह खुद इस flash mob का हिस्स होना चाहते थे वह सातवें आसमान पर हैं.

खुद शोनन ने पहली बार लंदन में इसके बारे में जाना. वहीं की एक यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंटल स्टडीज में एमएससी करने वाली शोनन एक दुकान के सामने अचानक जमा पांच लोगों को गाना गाते देख चकित रह गईं थी.

इसके बाद उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट को खंगाल डाला. खुद कभी flash mob का हिस्सा बनने की हसरत ने उन्हें मुंबई में कुछ ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया. मुंबई टेरर अटैक की तीसरी बरसी के ठीक एक दिन बाद ऐसा करने का कोई तय इरादा न होने के बावजूद तारीख ने इस पूरे इवेंट को थोडा और खास बना दिया.

कोई एक महीने पहले तैयारी शुरू हुई. पहले 20 लोगों को ई-मेल और िफर एक-एक कर कोई तीन सौ लोग आपस में जुडते चले गए. 

शोनन ने flash mob आर्गनाइज करने से पहले इस बात का ख्याल रखा की उनके पास जरूरी परमिशन हो. अाने वाले दिनों में ऐसे ही कुछ और इवेंट भले ही देखने को मिले लेकिन शोनन का कुछ ऐसा ही दोहराने का कोई इरादा नहीं है.

नॉन कॉमर्शियल और फन एलीमेंट वाली इस एक्टिविटी को आर्गनाइज करने वाली शोनन ने अपने साथियों का फेसबुक पर कुछ इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया है

Dear All,

First and foremost, a big ginormous THANK YOU for being a part of this- I hope you had a fun ride.

It would've lingered as a thought bubble around my head if it wasn't for you and your support.

Shonan Kothari

National News inextlive from India News Desk